Arif Mohammed Khan: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज (02 जनवरी, 2025) पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलवाएंगे. आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंचे थे.
24 दिसंबर 2024 को केंद्र सरकार ने बिहार समेत कई अन्य राज्यों के राज्यपाल बदले थे. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार की जिम्मेदारी मिली है. बिहार के राज्यपाल रहे राजेंद्र आर्लेकर को केरल की जिम्मेदारी मिली है. आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें गर्वनर होंगे.
कौन हैं आरिफ मोहम्मद खान?
आरिफ मोहम्मद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बरवाला गांव में हुआ था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी. यहीं छात्र राजनीति से ही उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई. सबसे पहले वे एएमयू में महासचिव बने, जिसके बाद वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अध्यक्ष भी बने. 26 साल की उम्र में उन्होंने 1977 में कांग्रेस की टिकट पर बुलंदशहर की सियाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा. 1980 वे कानपुर से सांसद भी चुने गए. 8वीं, 9वीं और 12वीं लोकसभा के दौरान वे भी बहराईच सीट से संसद पहुंचे.
बिहार को 26 साल बाद कोई मुस्लिम राज्यपाल मिला है. आरिफ मोहम्मद खान से पहले एआर किदवई 14 अगस्त 1993 से 26 अप्रैल 1998 तक बिहार के राज्यपाल रहे थे. वे भी उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले थे.
सीएम नीतीश और तेजस्वी ने की मुलाकात
31 दिसंबर 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे थे. 01 जनवरी को 2025 को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसके बाद राज्यपाल ने भी नव वर्ष पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की थी. राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया था और नववर्ष की बधाई दी थी.
You may also like
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर सेना का हवाई हमला; 40 लोगों के मरने की खबर, सैकड़ों घर जलकर राख ⁃⁃
Theodore E. McCarrick, Former U.S. Cardinal Accused of Sexual Abuse, Dies at 94
मप्रः बरगी बांध की सुरम्य वादियों में आज होगा झील महोत्सव का भव्य आगाज
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ⁃⁃
Powerful 6.9-Magnitude Earthquake Strikes Papua New Guinea, Tsunami Warning Lifted