बिच्छू के काटते ही कर लें ये काम, जहर हो जाएगा खत्म, बच जाएगी जान – हमारे आसपास कई ऐसे जीव होते हैं, जो हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं, हमें इनसे दूर ही रहना चाहिए, लेकिन कभी ये सम्पर्क में आ ही जाते है, और हमें नुकसान पंहुचा देते हैं, ऐसा ही जीव है बिच्छू, इसकी पूँछ में जहर होता है, और यह अपने शिकार को काटने के लिए पूंछ में लगे नुकीले डंक का उपयोग करता है, इसका जहर काफी खतरनाक होता है, इसीलिए इसके काटने पर तुरंत इलाज बेहद जरूरी है, अन्यथा मरीज की जान भी जा सकती है, तो आज हम आपको कुछ कारगर उपाय बताने जा रहे हैं।
1- प्याज के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा दें, जहर निकल जायेगा।
2- पुदीने का रस पीने या पुदीने की पत्तियां चबाने से भी बिच्छू का जहर उतर जाता है, साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है।
3- बिच्छू के काटने पर रतालू के पत्तों को पीसकर उस जगह पर लगाने से बिच्छू के जहर का असर खत्म हो जाता है।
4- कच्ची हल्दी को पीसकर उसे हल्का सा गर्म कर लें और बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा लें, जहर उतर जायेगा। 5- फिटकरी को पीसकर उसका लेप बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगाने से जहर का असर धीरे धीरे कम होने लगता है, और मरीज को आराम मिलता है।
You may also like
'ममता को शांतिदूत नजर आ रहे दंगाई, पश्चिम बंगाल हिंसा पर सपा-कांग्रेस चुप,' CM योगी का तगड़ा प्रहार
बांझपन का असली कारण क्या है? पुरुषों और महिलाओं के लिए चौंकाने वाला सच
Fact Check: बुर्के के खिलाफ नॉर्थ अमेरिका में महिलाओं ने निकाला मार्च? जानिए इस तस्वीर की पूरी कहानी
Rajasthan: 'लगता है मुख्यमंत्री के मुंह में दही जमा है', डोटासरा का बीजेपी नेताओं पर करारा हमला
दिल्ली काे सबसे बड़े ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग तो बन गई, लेकिन इलाज कब मिलेगा?