दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) एक दूसरे पर हमलावर हैं। मंगलवार को भाजपा ने दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में आप पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि स्कूलों को मिली धमकियों के पीछे एक नाबालिग बच्चा था। उसके परिजन एक एनजीओ से जुड़े हैं। आरोप लगाते हुए बोले कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का न सिर्फ तमाम ऐसे आवांछित एनजीओ से बहुत गहरा संबंध रहा है बल्कि तमाम ऐसी गतिविधियों से रहा है जो अफजल गुरु की फांसी और देशविरोधी तमाम गतिविधियों में लिप्त रहे। वहीं इसके बाद आप ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो खुलासे पुलिस नहीं करती वे सुधांशु त्रिवेदी करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि आपको याद होगा दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम धमाके की कई कॉल्स और ई-मेल आये थे। जांच में पता चला ये ई-मेल अल्पव्यस्क व्यक्ति के द्वारा आ रहे थे। कोई नाबालिग बालक क्या अपने मन से ऐसा कर रहा है या क्या वो सिर्फ एक मोहरा है? उसके माता-पिता और पीछे के एनजीओ है उनकी इसमें कोई भूमिका है जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था को बिगाड़ कर दिल्ली में भय का वातावरण उत्पन्न कर के कोई राजनीतिक लाभ या राजनीतिक विचारधारा की पुष्टि की जा सके।
हम सभी जानते है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बहुत गहरा संबंध है, न सिर्फ तमाम ऐसे आवांछित एनजीओ से रहा है और तमाम ऐसी गतिविधियों से रहा है जो अफजल गुरु की फांसी और देशविरोधी तमाम गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, फरवरी 2015 में जो टुकड़े-टुकड़े का नारा लगा था। वो अफजल गुरु की बरसी के ऊपर था और जिसकी फाइल को महीनों तक आम आदमी पार्टी ने बचा के रखा था। अब ये सवाल गहरा रहा है कि वो एनजीओ कौन है, उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है क्या?
आप ने भाजपा पर किया पलटवार आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘जो खुलासे पुलिस नहीं करती वे सुधांशु त्रिवेदी करते हैं। भाजपा छोटे-छोटे बच्चों को मिल रही बमों की धमकी का राजनैतिक लाभ उठा रही है। भाजपा को दिल्ली और भारत की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। इनके पास नेता, नीति और नीयत नहीं केवल आरोप-प्रत्यारोप है। बिना आरोपों और सबूतों के कुछ भी कहना कैसी राजनीति है?’
केजरीवाल का आरोप खुलेआम बांटे जा रहे पैसे अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने खुलेआम लोगों को पैसा और अन्य सहायता देकर वोट खरीदने की कोशिश की है। आम आदमी पार्टी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील भी की है और इस पर संज्ञान भी लिया जा चुका है। इस मामले के फोटो-वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। ऐसे में यदि यह मामला गरमाता है तो भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पूरी तरह अपने पुराने रूप में आते हुए दिखाई पड़े हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे पैसे तो ले लें, लेकिन अपना वोट न बिकने दें। उन्होंने कहा कि जनता के वोट की कीमत हीरे से भी अधिक है। इसे किसी भी कीमत पर बिकना नहीं चाहिए। लेकिन जो पैसे देने आता है, उससे पैसे अवश्य ले लें। इस तरह की अपील वे अपने आंदोलन के दौर पर किया करते थे।
केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ा- मनोज तिवारी वहीं, भाजपा ने केजरीवाल के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल जिस तरह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, उससे यही लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को हास्य का पात्र बना दिया है। तिवारी ने कहा कि जिस तरह भाजपा पर पैसे, कम्बल, चादर से लेकर गोल्ड चेन बांटने की मनगढ़ंत कहानी अरविंद केजरीवाल ने सुनाई है, उससे साफ है कि वे झूठ के बादशाह हैं।
You may also like
Mumbai Indians Shock with Tilak Varma's Retired Out Decision During IPL Thriller
LAB ASSISTANT VACANCY 05 : क्लर्क और लाइब्रेरियन के 33000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन ⁃⁃
KVS Admission 05 : केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं बच्चों का एडमिशन, तो रखें यह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, देखें लिस्ट ⁃⁃
क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत: जानें दिल की बीमारी के कारण
मेरठ में मसाज पार्लर में ब्लैकमेलिंग का खुलासा, महिला संचालिका गिरफ्तार