अमेरिका की रहने वाली डैनी स्विंग्स की एक बेटी जिसका नाम जेड टीन है, वह 22 साल की है। जेड के पैदा होने के बाद उनकी माता डैनी और उसके पार्टनर अलग हो गए। इस बीच 44 साल की डैनी स्विंग्स को निकोलस यार्डी नाम के शख्स से दोबारा प्यार हो गया।
नई दिल्ली: अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां और बेटी एक साथ आल्ट्रासाउंड कराने हॉस्पिटल पहुंची। दरअसल दोनों मां-बेटी एक साथ प्रेग्नेंट हो गई। आल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जब ये हॉस्पिटल गईं तो बाप का नाम देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
रिश्तों की अजीब पहेलीजानकारी के अनुसार अमेरिका की रहने वाली डैनी स्विंग्स की एक बेटी जिसका नाम जेड टीन है, वह 22 साल की है। जेड के पैदा होने के बाद उनकी माता डैनी और उसके पार्टनर अलग हो गए। इस बीच 44 साल की डैनी स्विंग्स को निकोलस यार्डी नाम के शख्स से दोबारा प्यार हो गया। इसके बाद डैनी और निकोलस एक-दूसरे के साथ रहने लगे। एक दिन अपनी बेटी जेड को डैनी लेकर आ गई। डैनी की बेटी जेड और सौतेले पिता निकोलस की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं था। इसी कारण से जेड अपने सौतेले पिता की ओर आकर्षित होने लगी। इतना ही नहीं निकोलस को भी जेड का साथ अच्छा लगने लगा, परंतु ये बात काफी आगे बढ़ जाएगी ये किसी ने सोचा नहीं था। एक तरफ डैनी जहां निकोलस के बच्चे को जन्म देने वाली थीं, तो दूसरी ओर जेड भी अपने सौतेले पिता से प्रेग्नेंट हो गई। दोनों अजन्में बच्चों का इकलौता पिता निकोलस यार्डी बन गया।
वीडियो किया शेयरइसी वजह से दोनों मां-बेटी एक-दूसरे की सौतन बन गईं। इसके बावजूद भी तीनों के रिश्तो में किसी तरह का मनमुटाव या बदलाव नहीं आया। तीनों अब साथ में एक ही बिस्तर पर सोते हैं। इतनी ही नहीं दोनों बच्चों को पिता निकोलस ने अपने रिश्तों से जुड़ा एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में जेड कहती हुई दिख रही हैं कि हम तीनों लगभग दो साल से साथ हैं। जेड ने आगे कहा कि-पिछले डेढ़ सालों से हम रिलेशनशिप में हैं और हम तीनों एक-दूसरे के साथ यानी एक साथ रहने में काफी खुश हैं। निकोलस ने कहा कि पहले हम दो से तीन हुए और अब पांच होने जा रहे हैं। जब से हमारे रिश्ते की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, बस तभी से कई लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। वो मां-बेटी के साथ रिश्ते बनाने को लेकर काफी उत्सुक हैं। डैनी ने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि हम साथ हैं। जल्द ही हम नए मेहमानों का स्वागत करेंगे। मैं एक साथ मां और नानी दोनों बनूंगी। वहीं, जेड ने कहा कि मुझे भी खुशी है कि मैं मां और बहन बनूंगी।
You may also like
Video: सलमान खान ने आसानी से पेड़ पर चढ़कर उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों की बोलती कर दी बंद, देखें वीडियो
नेपाल ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को भेजी 27 टन राहत सामग्री
हरी मिर्च खाने के है कुछ बेहतरीन फायदे,जानकर दंग रह जायंगे आप
हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
Naughty Dog Launches 'The Last of Us Complete' Edition for PS5 with Remastered Part 1 and Part 2