उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निषाद पार्टी NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ मजबूती से खड़ी है और बिहार में भी वही किया जाएगा जो जनता तय करेगी।
एक चैनल से बातचीत में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही निर्बलों, वंचितों और शोषितों की आवाज रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी निषाद समुदाय बड़ी संख्या में है और पार्टी वहां राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। “जनता तय करेगी चुनाव लड़ना है या नहीं” जब संजय निषाद से पूछा गया कि क्या वे खुद बिहार से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘जैसा बिहार की जनता चाहेगी, वैसा किया जाएगा।
हम जनता के नेता हैं, हम उन पर कोई निर्णय नहीं थोपते।
तैयारी भी वही तय करेगी।’ NDA से अलग होने का सवाल ही नहीं डॉ. निषाद ने NDA के प्रति अपनी वफादारी दोहराते हुए कहा- ‘हमने कभी NDA से अलग होकर काम नहीं किया। शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर ही हर राज्य में हमारी सक्रियता रही है— चाहे वह उत्तराखंड हो, मध्य प्रदेश हो, या अब बिहार।
हम कल भी NDA में थे, आज भी हैं, और आगे भी रहेंगे।’ “योगी से कोई नाराजगी नहीं” संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार करते हुए कहा कि ‘कुछ छुटभैये नेता दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी विचारधारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम की है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से कोई गिला-शिकवा नहीं है।’ प्रचार NDA और निषाद पार्टी दोनों के लिए मंत्री ने यह भी कहा कि वे बिहार में NDA उम्मीदवारों के साथ-साथ निषाद पार्टी के लिए भी प्रचार करेंगे। सीटों के बंटवारे पर पूछे गए सवाल को फिलहाल टालते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा।
You may also like
फतेहपुर में सड़क पटरी पर नगर पालिका परिषद की दूकाने बनाने पर रोक
प्रयोगशाला की रिपोर्ट आरोप पत्र के साथ न होने से अभियुक्त को जमानत का अधिकार नहीं : हाईकोर्ट
लगातार रन बनाने के बाद भी टीम से रहने पड़ता बाहर... शतक लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने कही ऐसी बात, जीता सबका दिल
Maharashtra News: महाराष्ट्र में ये कैसा अनर्थ? सिंधुदुर्ग-शिरोडा बीच पर 8 पर्यटक डूबे, किनारे पर रोता रहा परिवार
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब्ज को जड़` से खत्म करने का अचूक नुस्खा, इस चूर्ण को खाने से हमेशा साफ रहेगा पेट