कई लोगों की परेशानी अक्सर यह रहती है कि एकाउंट में कम पैसे रहने पर बैंक की तरफ से एवरेज मिनिमम बैलेंस चार्ज काट लिया जाता है, लेकिन अब सेविंग्स एकाउंट्स के कस्टमर्स को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
एसबीआई समेत छह बड़े बैकों ने हाल ही में औसत मंथली बैलेंस के रूप में लगने वाले चार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
यानी अब अगर आपका एकाउंट खाली भी रहता है, तो बैंक की तरफ से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं काटा जाएगा। इन बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ोदा ने सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स एकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की शर्तों को पूरा नहीं करने पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है। हालांकि प्रीमियम सेविंग्स एकाउंट स्कीम्स पर यह चार्ज खत्म नहीं किया गया है।
इंडियन बैंक ने भी अपने यहां पर मिनिमम बैलेंस चार्ज को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान किया है। केनरा बैंक ने इस साल मई में ही यह फैसला ले लिया था। पीएनबी और एसबीआई ने भी अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए सभी तरह के सेविंग्स एकाउंट पर मिनिमम एवरेज बैलेस चार्ज को खत्म कर दिया है।
इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया ने भी मिनिमम बैलेंस की शर्तों को पूरा नहीं करने पर अब कोई चार्ज बैंक कस्टमर्स से नहीं लेने का फैसला किया है। यह बदलाव बाजार की बदली परिस्थितियों और वित्तीय लचीलापन को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
You may also like
'लव यू गोरी मैम', 40 की सौम्या ने स्टाइलिश ड्रेस पहन बिखेरा हुस्न का जलवा, तो खूबसूरती देख दीवाने हुए लोग
क्या है FWA सर्विस, जिसमें Jio बनी दुनिया की नंबर वन कंपनी, अमेरिका की टी-मोबाइल को पीछे छोड़ा
'राहुल ने पीएम पद ठुकराया, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर', सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज दावा
काजल अग्रवाल ने बताया 'सेल्फ लव' का मतलब, बताई वर्कआउट की अहमियत
पवन कल्याण स्टारर 'उस्ताद भगत सिंह' की सेट से तस्वीरें लीक, मेकर्स ने दी चेतावनी