भारत के अज़ीम प्रेमजी भारत के सबसे बड़े उद्योगपति हैं और उनकी ‘विप्रो’ कंपनी सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है।
भारत के मुस्लिम उद्यमियों की सूची में दूसरे स्थान पर मेराज मनाल का नाम शामिल है।
मेराज मनाल ‘हिमालय’ जैसी हर्बल कंपनी के मालिक हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
रफीक मलिक भारत के तीसरे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। रफीक मलिक ‘मेट्रो’ जैसी बड़ी फुटवियर कंपनी के मालिक हैं।
यूसुफ अली भारत के चौथे सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी हैं। यूसुफ अली कई देशों में प्रसिद्ध ‘लुलु मॉल’ के मालिक हैं। उनका व्यवसाय होटल और मॉल का है।
शहनाज हुसैन भारत की पांचवीं सबसे बड़ी मुस्लिम व्यवसायी हैं। शहनाज हुसैन स्किन केयर और ब्यूटी क्रीम का व्यवसाय करती हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘शहनाज हर्बल्स इंक’ है।
भारत के सबसे बड़े मुस्लिम व्यवसायी की सूची में छठा स्थान यूसुफ ख्वाजा हमीद का है। यूसुफ हमीद प्रसिद्ध फार्मा कंपनी ‘सिप्ला’ के मालिक हैं।
भारत के आठवें सबसे बड़े मुस्लिम बिजनेसमैन की सूची में राशिद अहमद मिर्जा का नाम शामिल है। जूतों के व्यवसाय में राशिद अहमद मिर्जा की कंपनी का ब्रांड रेड टेप बहुत प्रसिद्ध है।
भारत के सातवें सबसे बड़े बिजनेसमैन का नाम शमून सुल्तान है। शमून सुल्तान का खादी के कपड़ों का व्यवसाय है।
You may also like
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ ODI Tri Series फाइनल में पहले चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू
इस पौधे ने डॉक्टरों की बोलती भी कर दी बंद। इसका हर अंग है दवा, ये बाहर निकले पेट को कम तो गठिया 1 दिन में समाप्त कर सकता है, इसका दूध उड़े हुए बालों को उगा देता ˠ
बलरामपुर : अटल व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू
वाराणसी : काशीवासियों ने भारतीय सेना के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ
युद्धविराम पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे बोले, 'मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि यह लड़ाई आखिरी होगी'