Next Story
Newszop

सीडीएलयू सिरसा में प्रथम रही छात्रा चेतना को किया सम्मानित

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से संबंधित सिरसा के श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के शास्त्री प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तीनों छात्राएं श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय की ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम सेमेस्टर में चेतना ने प्रथम स्थान, द्वितीय और तृतीय स्थान उषा और ज्योति ने प्राप्त किया है। महाविद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल एडवोकेट ने प्रथम रही  चेतना को 500 रुपए नगद देकर सम्मानित भी किया व शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने अन्य बच्चों को भी मेहनत करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का परिणाम हर वर्ष बेहतर आता है। उन्होंने छात्रों के लिए नगद पुरस्कार की भी घोषणा की, ताकि वह अपनी मेहनत से आगे बढ़कर अपना व अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा व कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया, सचिव सुरेश वत्स, प्रबंधक बजरंग पारीक ने भी बच्चों को शुभकामनाएं व बधाई दी। महाविद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी बच्चों की मेहनत और शानदार परीक्षा परीणाम के लिए बच्चों की सराहना की।

Loving Newspoint? Download the app now