उत्तराखंड के यंग एंड फेमस यू-ट्यूबर सौरभ जोशी (Youtuber Sourav Joshi News) को जान से मार डालने की धमकी मिली है. सौरभ हल्द्वानी में रहते हैं. उन्होंने कम उम्र में ही अपनी मेहनत से इतनी शोहरत और दौलत कमाई है कि अब वो बदमाशों की नजर में खलने लगे हैं. दस महीने के अंदर सौरभ जोशी को फिर एक बार धमकी (Threat) मिली है. इससे उनके परिवार में भय का माहौल है.
दरअसल, भाऊ गैंग के नाम पर खुद को दिल्ली का छोटा डॉन बताकर बदमाश ने उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है. यह पहली बार नहीं है, जब सौरभ से इस तरह रंगदारी मांगी जा रही हो. पिछले साल भी उन्हें लॉरेंश बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली थी. सौरभ जोशी ने 8 सालों में इतना पैसा कमाया है कि यही उनके लिए कहीं न कहीं मुसीबत भी बन गया है.
सौरभ जोशी ने 2017 में पहली बार आर्ट संबंधी वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट किया था. सौरभ ने व्लॉगिंग से अपने करियर की शुरूआत की. सौरभ ने इन आठ सालों में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. करोड़ों लोगों की फॉलोशिप से उनकी नेटवर्थ भी अच्छी खासी है. पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता कुछ लोगों को अखरने लगी है.
बिश्नोई गैंग का मेंबर बताकर दी थी धमकी
नवंबर 2024 में बदायूं के रहने वाले सौरभ के एक फैन अरुण कुमार ने कॉलोनी में जाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा पत्र डाला था. हालांकि, पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोच लिया था. जांच में सामने आया कि आरोपी का बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं था.
लग्जरी कारों की गजब कलेक्शन
सौरभ ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ ही बिताते हैं. वो एक ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं. उनके पास आज पोर्श जैसी महंगी कार है, जिसकी कीमत एक करोड़ है. इसके अलावा उनके पास हमर, फॉर्च्यूनर, थार, इनोवा कार समेत महंगी बाइकें हैं. अपने दोस्त की सलाह पर उन्होंने व्लॉगिंग की शुरुआत की थी. उनके घर में पिता हरीश जोशी, मां हेमा, भाई साहिल, चाचा गिरीश जोशी, चाची रीमा, चचेरे भाई पीयूष और कुनाल के अलावा दादा-दादी हैं.
विवादों में भी घिरे रहे सौरभ जोशी
सौरभ जोशी का विवादों से भी नाता रहा है. 13 दिसंबर 2022 को उन्होंने एक ऐसा बयान दिया था, जिससे लोग उनसे नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा था कि आज हल्द्वानी ही नहीं पूरे उत्तराखंड को लोग सिर्फ उनकी वजह से जानते हैं. लोगों ने इस विवादित बयान के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया था. बाद में फिर सौरभ ने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी.
Youtube पर 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर
सौरभ की पढ़ाई हिसार, हरियाणा से हुई है. स्नातक भी उन्होंने यहां बैचलर ऑफ आर्ट से की. यू-ट्यूब पर 21 सौ से अधिक वीडियो डाल चुकेसौरभ के यू-ट्यूब पर वर्तमान में 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, इंस्टाग्राम में आठ मिलियन के आसपास है. उनके पास आय के तीन प्रमुख साधन यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम व फेसबुक हैं. यू-ट्यूब पर अब तक 2100 से अधिक वीडियो डाल चुके हैं. बच्चों में उनकी सर्वाधिक फॉलोइंग है. 2020 में पहली बार उन्हें गोल्डर प्ले बटन मिला था.
You may also like
रेड ईगल डिवीजन का 1965 के युद्ध नायकों के सम्मान में साइकिल अभियान संपन्न
बगराम एयरबेस को क्यों पाना चाहते हैं ट्रंप, यह चीन के लिए टेंशन क्यों?
हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण और घरेलू नुस्खे: बंद धमनियां करेंगी साफ
गुजरात: ये लोग क्यों बन रहे हैं क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा, ये कितना ख़तरनाक होता है?
कैरी एडवर्ड्स: ChatGPT से मिली लॉटरी जीतने वाली महिला ने किया दान