Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा जिला के गांव कुरंगावाली में किसानों के खेतों में बिजली की तारों से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से 3 एकड़ में नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर हरियाणा किसान मंच ने अधिकारियों के मार्फत CM व बिजली मंत्री अनिल विज को ज्ञापन भेजकर मुआवजे की मांग की है।
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने बताया कि 13 अप्रैल की सुबह गांव कुरंगावाली के किसान कुलविंद्र सिंह, गुरजीत सिंह के खेतों में बिजली की तारों की स्पार्किंग से आग लग गई, जिसके कारण करीब 3 एकड़ में खड़ी गेहूं की तैयार फसल आग की भेंट चढ़ गई। उन्होंने बताया कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार हादसे होते हंै, लेकिन अधिकारी हादसों से सबक नहीं लेते और फसली सीजन से पूर्व तारों की मर मत नहीं करते, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता है, किसान निगम अधिकारियों को तारें ठीक नहीं करने देंगे।
किसान नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि अकेले कुरंगावाली में ही नहीं, बहुत से गांवों में यही हालात हंै, लेकिन अधिकारी हंै कि मानते ही नहीं। इस मौके पर वकील सिंह, गुरवंत सिंह, जयपाल सिंह, मग्घर सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदीप सिंह, नायब सिंह, इकबाल सिंह सहित अन्य किसान संगठन पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे।
You may also like
आचार्य चाणक्य की चार महत्वपूर्ण नीतियाँ जो आपको दूसरों से छुपानी चाहिए
BJP: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गांधी परिवार को बताया खानदानी भ्रष्ट, रॉबर्ट वाड्रा को भू माफिया करार दिया
itel A95 5G Launched in India: 120Hz Display, 50MP Camera, and 5G at Just ₹9,599
बिहार चुनाव से पहले RJD को करारा झटका, पूर्व सांसद की बहू ने थामा BJP का हाथ
भारतमाला सड़क मार्ग प्र ऑइल टैंकर रिसाव! सड़क पर युहीं फ़ैल रहा करीब 7000 लीटर पेट्रोलियम, बड़ा हादसा होने से बचा