चंडीगढ़ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. हिमाचल प्रदेश की निशा का हत्या उसके ब्वॉफ्रेंड ने कर दी. उसके अर्धनग्न बॉडी को भाखड़ा नांगल नहर से जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी युवराज को गिरफ्तार कर लिया है.
पंजाब के पटियाला से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.भाखड़ा नांगल नहर से एक युवती का अर्धनग्न लाश मिला है. लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसकी डेड बॉडी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. हालांकि, उसकी पहचान हो चुकी है. वह हिमाचल प्रदेश की मंडी की रहने वाली निशा (22) बताई जा रही है. वह पिछले तीन साल से चंडीगढ़ में रह रही थी. वहां पर वह एयरहोस्टेस की कोर्स कर रही थी. वह चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में रहती थी. युवती का शव उसके माता पिता को सौंप दिया गया है. पुलिस ने हत्या के जुर्म में ब्वॉयफ्रेंड युवराज को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
पुलिस ने जानकारी दी कि निशा हाल में घर आई थी. सोमवार को वह घर से चंडीगढ़ लौटी थी. 21 को उसका फोन बंद हो गया था. उसके बाद नांगल पुलिस को डैम में एक युवती की अधनग्न लाश तैरते हुए पाए जाने की खबर मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया था. साथ ही उन्होंने युवती की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि नंगल पुलिस की ओर से जोगिंद्रनगर थाना की टीम को युवती की मौत की सूचना दी गई थी. पुलिस ने बताया कि हत्या के शक में उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना से पहले का टाइमलाइन कुछ ऐसे था- 20 की शाम को निशा अपने ब्वॉफ्रेंड के साथ पीजी से निकली थी. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह लापता हो गई. 21 को शाम को भाखड़ा नहर से शव मिला था. भोले शंकर डाइवर्स क्लब की टीम ने शव को नहर से निकाला था. बाद में 22 को सुबह निशा के परिजनों ने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शव की पहचान की. इसके बाद रूपगनर जिले के थाना सिंह भगवंतपुर की पुलिस टीम शव को साथ ले गई.
पुलिस की जांच में पता चला है कि निशा की दोस्ती फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले युवराज के साथ से थी. 20 को शाम को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में निशा युवराज के साथ जाती दिखाई दी है. हालांकि, बाद में उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था. परिजनों ने पुलिस को बेटी के लापता होने की शिकायत दी थी.
निशा की बहन ने आरोपी को फांसी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि एयर होस्टेस बनने का सपना देख रही जोगिंदर नगर की निशा को उसके ही प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवराज पंजाब पुलिस में तैनात था. उसका परिवार फतेहगढ़ साहिब में रहता है. आरोपी पहले से ही शादीशुदा था. उसका एक बेटा भी है. लेकिन निशा इन सब बातों से अंजान थी. आरोपी झूठ बोलकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. 5 महीने पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी. निशा की बहन रितु ने बताया कि घटना वाले दिन युवराज ने निशा को मिलने बुलाया, जिसके बाद वो उसे गाड़ी में बिठाकर सुनसान जगह ले गया। जहां उसने निशा का मर्डर कर नहर में फेंक दिया.
You may also like
पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने 'हिमाचल प्रदेश दिवस' की दी शुभकामनाएं
आईपीएल 2025 : बेस्ट फिटनेस में न होने के बावजूद धोनी ने हिम्मत नहीं हारी- बांगर
उत्तर प्रदेश : मोदीनगर में 11 साल की बच्ची के साथ ठेले वाले की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी
Skip Swift, Choose Maruti Wagon R: A Feature-Packed Hatchback at a Budget-Friendly Price
iQOO Z10 Full Review: Power-Packed Battery Meets Stylish Design — But Is It Worth It?