मेरठ। बागपत रोड पर मेट्रो मॉल से कुछ दूरी पर एवी होटल में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। ऑन डिमांड व्हॉट्सऐप पर बुकिंग करने के बाद असम से लड़कियों को बुलाया जाता था। ठेकेदार समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। होटल के अंदर से तीन लड़कियां भी हिरासत में ली गई हैं। एएचटीयू की तरफ से टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
परतापुर बाईपास स्थित एक कॉलोनी के रहने वाले जोगेंद्र का बागपत रोड पर एवी होटल है। होटल को मलियाना की चौधरी कॉलोनी निवासी अर्जुन ने दो लाख रुपये प्रतिमाह के हिसाब से किराए पर लिया था। बताया जाता है कि पिछले काफी दिनों से होटल के अंदर जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा था। आसपास के लोगों ने अफसरों को मामले की सूचना दी।
एसएसपी के आदेश पर एएचटीयू की टीम के साथ टीपीनगर पुलिस को लगाकर होटल में छापामारी की गई। मौके से पुलिस ने ठेकेदार अर्जुन और पांच ग्राहक छोटू पुत्र मोनू कुमार निवासी इंचौली, जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र मंगल सिंह, तरुण पुत्र जशवीर सिंह, अंकित पुत्र फूलसिंह निवासीगण मलियाना और मुकेश पुत्र जगन्नाथ शिवपुरम को गिरफ्तार कर लिया। होटल से तीन लड़कियां भी मिलीं। सभी असम की रहने वाली हैं। पूछताछ में बताया कि कोई तीन तो कोई पांच दिन की बुकिंग पर बुलाई गई थी।
अर्जुन ने व्हॉट्सऐप ग्रुप बना रखा है, जिसमें तीन हजार से भी ज्यादा लोगों को जोड़ा हुआ है। ग्रुप में सबसे ज्यादा छात्रों को जोड़ा गया है। अर्जुन ग्रुप पर अलग-अलग लड़कियों की फोटो और वीडियो डालता था। बाकायदा उनके रेट भी बताए जाते थे। बुकिंग होने के बाद लड़कियों को असम से बुलाया जाता था। लड़कियों ने बताया कि उन्हें तीन से पांच दिनों की बुकिंग पर बुलाया जाता था। अगर बुकिंग बढ़ जाए तो होटल में रहती थीं। अन्यथा लौट जाती थीं।
त्योहारों या विशेष दिन पर छूट भी दी जाती थी व्हॉट्सऐप ग्रुप पर प्रत्येक लड़की के साथ घंटे और रात बिताने के लिए अलग-अलग रेट दिए जाते थे। पांच सौ से लेकर एक हजार और पांच हजार तक रेट ग्रुप पर मिले हैं। प्रमुख त्योहार या किसी विशेष दिन पर रेट में छूट भी दी जाती थी। कभी 20 तो कभी 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाती थी। एक बार से अधिक बार बुकिंग करने पर भी छूट मिलती थी। छात्रों के लिए विशेष इंतजाम भी किए जाते थे। उनके लिए साइड से रास्ता खोला हुआ था।
चौकी प्रभारी की शह पर चल रहा था धंधा चौकी प्रभारी की शह पर यह धंधा चल रहा था। यही कारण है कि चौकी प्रभारी को छापामारी से अलग रखा गया है। ठेकेदार की चौकी प्रभारी से दोस्ती भी बताई गई है। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना ने बताया अभी तक चौकी प्रभारी के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। उसके लिए विस्तार से जांच की जाएगी। एसएसपी डॉ. विपिन डाडा ने बताया कि एवी होटल में जिस्मफरोशी की सूचना पर सीओ के नेतृत्व में एएचटीयू और टीपीनगर की टीम लगाकर छापामारी की गई है। मौके से तीन लड़कियां और छह लड़कों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। चौकी प्रभारी का भूमिका पर भी जांच की जा रही है।
You may also like
बेटे के हाथ-पैर बांध पुलिस के पास पहुंचा पिता, कहा- साहब हम सब इससे परेशान हैं.. प्लीज मदद कीजिए ι
Realme P-Series Carnival: Discounts on Realme P3 Pro 5G, P3, and P3 Ultra Now Live in India
प्रेमिका से मिलने प्लेन से पहुंचा प्रेमी, एक गलती से पहुंच गया सलाखों के पीछे ι
Vivo X200s Launched With MediaTek Dimensity 9400+, 50MP Triple Cameras, and 6,200mAh Battery
20 साल बाद सपने में आए पिता, कहा- मेरी कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग ι