उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां तैनात सीओ सदर पर उनके ही पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे उनके पति, डॉ. सत्यम, ने मीडिया को बताया कि शादी के बाद पुत्र की प्राप्ति के बाद से उनकी पत्नी अलग रह रही हैं।
डॉ. सत्यम ने आरोप लगाया कि जब भी वह बात करने का प्रयास करते हैं, तो उनकी पत्नी उन्हें जेल भेजने की धमकी देती हैं। उन्होंने बताया कि उनका विवाह जून 2023 में बलिया निवासी आस्था जायसवाल से हुआ था, और अप्रैल 2024 में उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
बच्चे का नाम और वैवाहिक स्थिति
डॉ. सत्यम का कहना है कि बच्चे का नाम उनकी सहमति के बिना बदल दिया गया है।
पहले उनके पुत्र का सरनेम गुप्ता था, जिसे अब जायसवाल कर दिया गया है। शादी के बाद उनकी पत्नी की विधिवत विदाई नहीं हुई है, और वह अब अलग रह रही हैं।
धमकियों और कोर्ट में मामला
उन्होंने कहा, “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, नहीं तो जेल भेज दूंगी।” जब उनसे इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वे कायदे में नहीं रहेंगे, तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
डॉ. सत्यम ने बताया कि मार्च 2025 में उन्होंने अदालत में तलाक के लिए आवेदन दिया है, लेकिन न तो उनकी पत्नी तलाक दे रही हैं और न ही उनके साथ रहने को तैयार हैं।
पीड़ित का पक्ष एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिक्रिया
डॉ. अनिल कुमार, एसपी, ने कहा, “यह उनका व्यक्तिगत मामला है। वह हमारे पास आए थे, उनसे बात हुई है, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए इस मामले में कुछ कहना उचित नहीं होगा।”
You may also like

Cryptocurrency Market Crash: ₹12000000000000 स्वाहा... 24 घंटे में पलट गई क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया, बिटकॉइन भी औंधे मुंह गिरी

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

तंत्र-मंत्र से एक लाख से 1 करोड़ बनाने चला था लालची 'राजकुमार', पूजा में बैठते ही तांत्रिक ने कर दिया सिंदूर 'खेला'

Government Recruitment: इस भर्ती में चयन होने पर मिलेगा प्रतिमाह 60,000 रुपए का वेतन, कर दें आवेदन

अमेरिका के साथ व्यापार सौदा अब सिरदर्द बन गया है... ट्रंप के दावों पर भड़के कांग्रेस नेता जयराम रमेश





