देश के अलग-अलग भागों में इस बार अच्छी मानसूनी बरसात देखने को मिली है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. पंजाब में भी बारिश से बड़े पैमाने पर तबाही मची है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इस मानसून सीजन में अभी तक अच्छी बारिश देखने को मिली है. हालांकि दिल्ली में अभी बारिश रुकी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक दिल्ली में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.
दिल्ली में उमस ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. दिल्ली में आज दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 16 सितंबर तक बारिश ही कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इस दौरान धूप भी रहेगी. साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होती नजर आएगी.
यूपी के 16 जिलों में बरसेंगे बदरायूपी में मानसून फिर सक्रिय होता दिख रहा है. करीब 16 जिलों में आज बारिश हो सकती है. यूपी में दो दिन तक मानसूनी बरसात देखने को मिलेगी. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है. कल पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में तेज बारिश की संभावनामौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 14 सितंबर तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. झारखंड में आज भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर तक तेज बारिश हो सकती है. ओडिशा में आज और कल भारी बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र में 13 से 16 सितंबर तक बारिश तीव्र हो सकती है. 13 सितंबर को मराठवाड़ा में और 14 सितंबर को कोकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. गुजरात क्षेत्र में भी 14 से 16 सितंबर तक बारिश देखने को मिल सकती है.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 सितंबर को भारी बारिशअरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, असम और मेघालय में 12-16 सितंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. तमिलनाडु में आज भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में अगले पांच बारिश का पूर्वानुमान है.
13 और 14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 12 से 15 सितंबर तक बारिश देखने को मिल सकती है.
You may also like
ECIL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में हो रही ITI, डिप्लोमा और बीटेक वालों की भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू इंटरव्यू
स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला बनीं
क्या आप जानते हैं कि काजोल ने शाहरुख के कहने पर 90 के दशक का जादू फिर से जीवित किया?
Mamata Banerjee On Durgapur Rape Case: 'लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए', दुर्गापुर रेप केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का अजब-गजब बयान
रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने` से जड़ से खत्म हो जाते हैं यह 3 रोग.