Next Story
Newszop

सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों ने बाबा साहेब की जयंती पर अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में हरियाणा रोडवेज सिरसा के सभी कर्मचारियों की ओर से बस स्टैंड परिसर में महामना ज्योतिबा फुले व भारत रत्न डा. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि बाबा साहब की विचारधारा को मानने वाले व उनके द्वारा बताए गए आदर्शों का अनुसरण करने वाले कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में आवागमन कर रहे यात्रियों को व समारोह में उपस्थित सभी जनों को जलपान, मिठाई, लड्डू, समोसे, ठंडाई, फल बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। 

इस अवसर पर सभी कर्मचारियों व आए हुए अतिथियों ने महामना ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें बाबा साहेब के विचारधारा को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। भारत देश के उज्जवल भविष्य के लिए जाति, रंग और धर्म स प्रदाय में न बटकर समानता, भाईचारा, समरूपता के मार्ग पर चलना चाहिए। सभी रोडवेज के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर समारोह में हिस्सा लिया व महामना ज्योतिबा फुले व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा रोडवेज सिरसा के सभी कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार से अपील की कि हरियाणा के सिरसा बस स्टैंड का नाम भारत रत्न डा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया जाए। सिरसा अनुसूचित जाति बहुलक जिला है, एमपी, एमएलए व नगर परिषद चेयरमैन इत्यादि सभी अनुसूचित व वंचित जाति के लिए सुरक्षित सीटे हैं। सिरसा में सभी वर्गों के लोग सभी महापुरुषों का स मान करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

 वंचितों,ं  पिछड़ों और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहेब ने अथक प्रयास करते हुए उनको समान अधिकार दिलाए। बाबा साहब के स मान में हर वर्ष बस स्टैंड परिसर में उनके जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें सभी कर्मचारी हर्षोल्लास के साथ स िमलित होते हैं। हरियाणा रोडवेज सिरसा के सभी कर्मचारियों की ओर से 10वी और 12वीं में जिले के सभी ब्लॉकों में टॉपर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, गोल्ड प्लेटेड मेडल, स्मृति चिन्ह व एक स मान राशि देकर स मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज सिरसा के सभी कर्मचारी व अधिकारी, मिस इंडिया-2019 कंचन कटारिया, पूर्व शिक्षा निदेशक आत्म प्रकाश मेहरा, यातायात प्रबंधक सुधीर, लेखा अधिकारी राजेश, पूर्व महाप्रबंधक राम कुमार, डा. ममता ईएनटी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस मौके पर संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिरसा की तरफ  से पीडियाट्रिक व जनरल मेडिसिन कैंप लगाया गया व जरूरतमंदों का इलाज किया गया व फ्री दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर मदन लाल खोथ, पृथ्वी चौहान, राजपाल गर्वा, चिमन लाल स्वामी, शेर सिंह खोड, लादू राम, सुरेंद्र सिंह अमरजीत, कुलविन्दर सिंह, भारत भूषण, रमन कुमार, हरीश कुमार, राकेश, धर्म पाल, संत लाल शर्मा, नंद लाल, भीम सिंह चक्कां ने भी महा पुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला व प्रतिभा स मान समारोह में बच्चों को स मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Loving Newspoint? Download the app now