Next Story
Newszop

पति को भेजा साली के पास, खुद भाग गई होने वाले दामाद के साथ, फिर बेटी ने…….

Send Push

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. इस वक्त दोनों की प्रेम कहानी सुर्खियों में बनी हुई है. जानकारी यह भी सामने आई है कि सास हर दिन दामाद से 15 घंटे से ज्यादा बात करती थी. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर होने वाले दामाद पर ससुर जितेंद्र कुमार ने FIR दर्ज करा दी है. लेकिन भागने से पहले सास ने गजब का प्लान बताया था. जिसे पति जितेंद्र कुमार ने खुद बताया है.

मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे साली के पास शादी का कार्ड देने के लिए भेजी थी. बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी. ऐसे में कार्ड वहां पहुंचाना जरूरी था. जब मैं साली के यहां कार्ड देकर घर आया तो पत्नी नहीं मिली. कुछ समय के लिए लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई है. लेकिन जब रिश्तेदारों के यहां पता लगाने पर भी उसके बारे में कुछ नहीं जानकारी हाथ लगी तो शक गहरा गया.

बेंगलुरु में रहकर नौकरी करते हैं जितेंद्र

इसके बाद मैंने फोन की कॉल डिटेल्स खंगाली. जिसके बाद पता चला कि वह होने वाले दामाद से घंटों बात करती थी. इस मामले में जब होने वाले दामाद को कॉल किया गया तो उसने कहा कि तुम 20 साल तक बहुत साथ रह लिए, तुमने इन्हें परेशान करके रखा था, लेकिन अब भूल जाओ.

जितेंद्र कुमार ने बताया कि मैं गांव में रहता नहीं हूं, बेंगलुरु में रहकर काम करता हूं. घर आया तो पता चला था कि पत्नी होने वाले दामाद से कुछ ज़्यादा ही बात करती है. दोनों के रिश्ते पर मुझे शक भी हुआ था. क्योंकि होने वाला दामाद बेटी से कम पत्नी से ज्यादा बात करता था. घर से भागते समय वह साढ़े 3 लाख रुपये कैश व 5 लाख रुपये के आस पास के जेवरात भी लेकर गई है.

बेटी बोली, मरे या जिये कोई मतलब नहीं

लड़की शिवानी ने कहा कि हमारी मां पैसे व जेवरात लेकर घर से फरार हो गई है. जिससे मेरी शादी होनी थी उस लड़के ने जैसे- जैसे कहा वैसे-वैसे कर के मेरी मां घर से सब कुछ लेकर चली गयी है. हमारा सामान हमें वापस मिल जाये. बाकी वो मरे या जिये हमें कोई मतलब नहीं.

फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और इसमें धोखाधड़ी, विश्वासघात, और संपत्ति की चोरी जैसे गंभीर पहलू जुड़े हुए हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिलते ही हमने महिला और युवक की तलाश शुरू कर दी है. मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. परिवार की ओर से दिए गए बयानों के आधार पर धाराएं जोड़ी जा रही हैं.

Loving Newspoint? Download the app now