वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा है कि ‘आइ लव मोहम्मद’ के जुलूस में बच्चे मिले तो उनके अभिभावकों को दंगाई समझा जाएगा। पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपितों पर कार्रवाई करेगी। विशेष वर्ग को इस बात का संदेश दे दिया गया है।
बगैर अनुमति कोई जुलूस न निकालेगा और न हीं उसमें शामिल होगा, किसी ने ऐसा कृत्य किया तो उसकी नियति दंगा फैलाने की समझी जाएगी। फोर्स हाई अलर्ट पर है, अशांति फैलाने की एक चूक किसी को भी बहुत भारी पड़ेगी। बताया कि इस मामले में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
पुलिस कमिश्नर बरेली में बवाल और पुलिस के लाठी चर्चा की कार्रवाई के बाद वाराणसी में सुरक्षा तैयारियों को साझा किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘आइ लव मोहम्मद’ के जुलूस में किशोर ज्यादा निकल रहे हैं। मैं समझता हूं कि किशोरों को आगे कर अभिभावक जानबूझ कर माहौल खराब कराने की कोशिश कर रहे हैं।
वाराणसी में यह कोशिश कामयाब नहीं होगी और पुलिस ऐसे अभिभावकों के खिलाफ रासुका लगाएगी। डीसीपी को स्पष्ट निर्देश है, कि आरएफ, पीएसी और पुलिस के साथ भ्रमण करें और उन्हें सख्ती का संदेश दें। चार कंपनी पीएसी और चार कंपनी आरएएफ डीसीपी के सिपुर्द किया है।
बताया कि दशाश्वमेध, लोहता और सिगरा थाना में जुलूस निकालने की हिमाकत पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जा रही है। एक दर्जन से ज्यादा लोग पकड़े जा चुके हैं। किसी ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वसूली उसकी संपत्ति से की जाएगी।
दंगे में निरुद्ध रहे लोग फिर से चिह्नित किए जा रहे
वाराणसी में दंगा और बवाल करने में पहले गिरफ्तार किए गए लोग चिह्नित किए जा रहे। तीनों जोन में एक दशक में हुई घटनाएं और उससे संबंधी दर्ज मुकदमों को पुलिस खंगाल रही। आरोपितों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू है। अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरि मीणा व तीनों जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल, प्रमोद कुमार और आकाश पटेल को सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश हैं।
You may also like
टीम इंडिया राजनित का शिकार हुए रोहित शर्मा, इस दावे से सोशल मीडिया पर लगी आग, क्या है सच?
जेन-जी देश के विकास को लेकर प्रतिबद्ध, मुंगेरी लाल के सपने देखना बंद करे विपक्ष : तरुण चुघ
बांग्लादेश : यूनुस के बयान पर आवामी लीग पार्टी का पलटवार, लोकतांत्रिक संकट की दी चेतावनी
गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत
अमेरिका शटडाउनः भारी बर्बादी, हर घंटे 3698650000 का नुकसान-जानें हालात