अगली ख़बर
Newszop

Realme P3 Lite 5G: 6000mAh बैटरी और 18GB तक रैम, कम कीमत में लॉन्च हुआ ये धांसू 5G फोन

Send Push

Mobile under 15000: ग्राहकों के लिए Realme P3 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी की पी सीरीज में लॉन्च हुए इस नए बजट स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 6000 एमएएच बैटरी, 18 जीबी तक रैम सपोर्ट और रेनवाटर स्मार्ट टच (गीले हाथों से फोन इस्तेमाल करने के लिए) जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है. आइए जानते हैं कि ये फोन आपको किस कीमत में मिलेगा?

Realme P3 Lite 5G Price in India

इस रियलमी स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए तय की गई है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 13,999 रुपए खर्च करने होंगे.

लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी इस फोन के 4GB और 6GB रैम ऑप्शन को डिस्काउंट के बाद क्रमशः 10,499 रुपए और 11,499 रुपए में बेचेगी. उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 22 सितंबर रात 12:00 बजे से Flipkart और Realme के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी. मुकाबले की बात करें तो ये फोन Oppo K13x 5G, Poco M6 Plus 5G, Redmi 13 5G और Infinix Note 50x 5G Plus जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देता है.

Realme P3 Lite 5G Specifications
  • डिस्प्ले: डुअल सिम वाले इस रियलमी फोन में 6.67 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 पर आधारित ये फोन Realme UI 6.0 पर काम करता है.
  • चिपसेट: 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है. वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 18 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
  • कैमरा: इस रियलमी मोबाइल के पिछले हिस्से में 32 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.
  • कनेक्टिविटी: इस फोन में 5जी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, 4जी एलटीई और वाई-फाई सपोर्ट मिलता है.
  • बैटरी: 45 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें