अगली ख़बर
Newszop

नाइट एडिशन का जादू! हुंडई की प्रीमियम हैचबैक बनी और भी स्टाइलिश

Send Push

भारतीय बाजार में i20 प्रीमियम हैचबैक के नाइट एडिशन को लॉन्च करने के बाद, हुंडई ने अब इसका ऑल-ब्लैक मॉडल भी पेश कर दिया है, i20 नाइट एडिशन. चलिए आपको बताते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा. बाहर की तरफ, इस नए लिमिटेड एडिशन में पूरी तरह से काले रंग का इंटीरियर है जिसमें ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं जो इसकी थीम को और भी निखारते हैं.

ब्लैक थीम वाले अलॉय व्हील्स

डिजाइन हाइलाइट्स में ब्लैक थीम वाले अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, साइड सिल गार्निश, आउटसाइड मिरर्स, रियर स्पॉइलर और मैट ब्लैक लोगो शामिल हैं. लाल ब्रेक कैलिपर्स, एक स्पेशल नाइट का और स्पोर्टी मेटल पैडल जैसे अन्य फ़ीचर्स इस पैकेज को और भी बेहतर बनाते हैं। अंदर, सीटों को पूरी तरह से काले रंग की अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है और पीतल के इन्सर्ट इसे एक अलग ही लुक देते हैं।

Hyundai i20 Knight Edition कीमत

नाइट एडिशन स्टैंडर्ड i20 के स्पोर्ट्ज (O) और एस्टा (O) ट्रिम्स में 9.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यही थीम i20 N लाइन के N8 और N10 वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी शुरुआती कीमत 11.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

Hyundai i20 Knight Edition इंजन और फीचर्स

इस प्रीमियम हैचबैक में वाहन निर्माता कंपनी ने 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 83Hp की मैक्सिमम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन में आइडल स्टॉप एंड गो फीचर दिया गया है.

कंपनी ने 1.0 लीटर का पेट्रोल वेरिएंट बंद कर दिया है. ये इंजन 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड iMT के साथ आता है. i20 नाइट एडिशन के लॉन्च के साथ ही, हुंडई ने i20 और i20 N लाइन (जो चुने गए वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग हैं) के लिए नए फीचर्स भी पेश किए हैं. इनमें रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और डैशकैम शामिल हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें