सर्दियों में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है क्योकि ये पौधे बहुत नाजुक होता है इस मौसम में पौधे को थोड़ी खास देखभाल की जरूरत होती है तो चलिए जानते है अपराजिता के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए और कौन सी खाद डालनी चाहिए।
ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिताGardening tips-ठंड के सीजन में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है इस मौसम में इस पौधे को खास देखभाल और पौष्टिक खाद की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में अपराजिता के पौधे में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके पौधे को धूप में रखना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होती है। इस चीज में कई तत्वों के गुण होते है जो पौधे को सर्दियों में भी फूलों से भरा रखते है और पौधे को सूखने नहीं देते है। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सर्दियों के मौसम में हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है क्योकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाते है। एप्सम सॉल्ट फूलों की पैदावार बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और पौधे को हरा भरा रखता है अपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगअपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत गुणकारी और असरदार होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है और इस घोल को पत्तियों पर स्प्रे करना है। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में दो से तीन बार ही करना है। ऐसा करने से अपराजिता के पौधे की ग्रोथ होगी और उसमें ज़्यादा फूल आएंगे।
You may also like
राजस्थान की वो 800 साल पुरानी दरगाह खौफनाक रूहों के गुनाहों का हिसाब, वीडियो में देखे रौंगटे खड़े करने वाला चमत्कार
बस कुछ ही दिन बचे हैं! Amazon Great Summer Sale जल्द शुरू हो रही है, किन-किन चीजों पर मिलेंगे ऑफर और डिस्काउंट?
महाराष्ट्र में अवैध पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई तेज, मुंबई पुलिस ने की 14 की पहचान
पुणे के टूरिस्ट का दावा, 12 सेकंड के वीडियो में कैद हुए आतंकवादी
पहलगाम आतंकी हमला: नहीं रुकेंगी पाकिस्तान की नापाक हरकतें; LOC पर फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिखाई ताकत