कैथल | हरियाणा के कैथल में बछड़ा खुल्लम- खुल्ला गाय का सारा दूध खूंटे से पी गया. बहू ने आरोप लगाया कि बछड़ा अपने आप नहीं खुला बल्कि सास ने जानबूझकर उसे खुला छोड़ दिया. जमकर तू- तू मैं- मैं हुई. बहू ने अपने पति को बुलाया जो पत्नी के पक्ष में आया. पति आते ही अपनी मां से झगड़ पड़ा. बात का बतंगड़ हो गया. यह जरा सी बात थाने तक पहुंच गई लेकिन रिश्ते की मर्म को समझते हुए पुलिस और घरेलू हिंसा विभाग ने मां- बेटे और सास- बहू के बीच इस लड़ाई का समाधान कर दिया.
रिश्तों में दरार का एक और मामला देखिए. एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि उसका पति उस पर मोबाइल से दूसरे युवक से बात करने का शक करता है. इस कारण वह मारपीट भी करता है. वह घर पर ही बात करती है. पति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पत्नी मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त रहती है. ये सिर्फ दो उदाहरण हैं. खून का रिश्ता भी बेतुकी, बेबुनियाद और छोटी- छोटी बातों पर टूट रहा है. यह दुखद सच्चाई बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा निषेध अधिकारी के समक्ष प्राप्त शिकायतों से सामने आई है.
यहां आने वाले करीब 70 से 75 फीसदी मामलों में विवाद की वजह मोबाइल की लत, शक और शराब है. कैथल में एक साल में छोटे- मोटे मामलों के 229 मामले पुलिस थानों से होते हुए बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा निषेध विभाग तक पहुंचे. 36 में काउंसलिंग के बाद समझौता हो गया है.
शिकायत में दिए आरोपों से अलग ही बात आती है सामनेरिश्तों के टूटने के कारणज्यादातर मामलों में जब रिश्ता टूटने की वजह पूछी जाती है तो शिकायत में दिए गए आरोप से अलग ही बात सामने आती है. कुछ मामलों में पति- पत्नी के बीच शक की दीवार खड़ी हो जाती है. कभी सास- ससुर से मनमुटाव का कारण होता है तो कभी पत्नी का देहात से शहर आकर काम करने की जिद और पति का शराब पीना. कुछ कारण तो ऐसे हैं जिनका कोई आधार ही नहीं है. इन सब बातों से रिश्तों में दरार आती है- सुनीता शर्मा, बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा निषेध अधिकारी, कैथल
- सहनशीलता की कमी, अधूरा ज्ञान व एकल परिवार.
- मोबाइल पर ज्यादा लंबी बातें करना.
- पति परिवार को वक्त नहीं देते और जरूरतों को पूरी नहीं करते हैं.
- एक- दूसरे पर अवैध संबंधों का शक.
- पति का नशा करके मारपीट करना.
- पत्नी ससुराल वालों के बजाय सिर्फ पति के साथ अकेले रहना चाहती है.
- पत्नी पैसा अधिक खर्च करती है.
You may also like
लहसुन की सिर्फ कलियां कर सकती हैं कमाल! शादीशुदा पुरुष अगर अपनाएं यह नुस्खा, तो जिंदगी हो जाएगी खुशियों से भरपूर 〥
Most Expensive Series On OTT: भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज, जिसने OTT पर मचाया धमाल
पहलवान जैसी बॉडी चाहिए तो इस चीज का रोजाना करें सेवन. फिर शरीर बन जाएगा चट्टान और घोड़े आ जाएगी ताकत 〥
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने एफआरयू की प्रभावशीलता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, ग्रामीण आबादी के लिए सिजेरियन डिलीवरी सुविधाओं को बढ़ावा दिया
जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आई तकनीकी खराबी, धुआं निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी