Himachali Khabar
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला शुक्रवार को बीते दिनों लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए सिरसा जिला के गांव झोपड़ा के जवान सूबेदार बलदेव सिंह के घर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में जेजेपी परिवार उनके साथ है। उन्होंने इस अवसर पर परमात्मा से शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की भी कामना की। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी व शगनजीत सिंह गिल भी मौजूद थे।
शहीद को पिछले वर्ष 2024 में ही उन्हें पदोन्नति मिली
शहीद सूबेदार बलदेव सिंह मूल रूप से एयरफोर्स सिरसा के सामने स्थित मीरपुर कॉलोनी के रहने वाले थे। उनके परिवार के मुताबिक सूबेदार बलदेव सिंह मार्च 2021 में जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स की 18वीं रेजिमेंट में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए। इसके बाद पिछले वर्ष 2024 में ही उन्हें पदोन्नति मिली थी। इसके बाद वह सूबेदार बन गए।
कुमार पोस्ट पर थी तैनाती, वहां तबीयत बिगड़ी
जानकारी के अनुसारसूबेदार बलदेव सिंह की ड्यूटी लद्दाख में सियाचिन के नॉर्थ ग्लेशियर में कुमार पोस्ट पर थी। वह शनिवार रात्रि को भली-भांति सोए थे। इसके बाद जब रविवार सुबह उठे तो उनकी तबीयत खराब हो गई। पहले उन्हें को उल्टी हुई थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि घबराहट हो रही है।
इलाज के दौरान शहीद हो गए
तबीयत खराब होने पर सेना के जवान उन्हें तुरंत इमरजेंसी मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहा पहुंचकर सूबेदार ने सीने में दर्द होने की बात कही। इसके बाद चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। मगर, संडे की सुबह 11 बजे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
You may also like
.हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की सारी गन्दगी को निकल देगा ये प्रयोग ⤙
संभोग के दौरान वीर्यपात कितनी देर में होना चाहिए..? विशेषज्ञों ने बताया सच ⤙
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ⤙
पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के उपाय
पेट्रोल पंप पर भूलकर भी 100, 00, 500 रुपये का तेल न डलवाएं वरना खुली आंख के सामने लग जाएगा चूना ⤙