Electric Vehicle सेगमेंट में होंडा अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर फोकस कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि अब कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्कूटर के बजाय नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. होंडा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपकमिंग बाइक की शेयर की है जिसमें टेस्टिंग फेज और जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलता है.
होंडा ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि कंपनी 2 सितंबर को नई इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाने वाली है, Instagram पर शेयर किए गए टीजर वीडियो में बेशक बाइक के डिजाइन को छिपाया गया है लेकिन बाइक को चलाते हुए दिखाया गया है.
कंपनी ने अभी तक इस बाइक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर को देखने से पता चलता है कि ये मॉडल ईवी फन कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है. याद दिला दें कि होंडा ने पिछले साल अक्टूबर में EICMA मिलान मोटरसाइकिल शो में ईवी फन कॉन्सेप्ट को पेश किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अपकमिंग बाइक 50bhp की पावर को जेनरेट करेगी.
Upcoming Electric Bike: ये हैं खूबियांइसके अलावा, इस बाइक में एक बड़ा डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आगे की ओर DRL, बार-एंड मिरर, क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ-साथ सिंगल-साइड स्विंग आर्म की भी झलक मिली है. इससे पहले, होंडा इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में CCS2 चार्जिंग फीचर होगा, जो इसे इलेक्ट्रिक कारों जैसी तेज चार्जिंग क्षमता प्रदान करेगा.
जैसे-जैसे लॉन्त की तारीख नजदीक आ रही है, उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में और भी नई जानकारियां सामने आएंगी. जानकारी के लिए बता दें कि होंडा पहले ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल E-VO से पर्दा उठा चुकी है, ये बाइक 4.1kWh और 6.3kWh दो बैटरी पैक में आती है जो सिंगल चार्ज में क्रमशः 120 किलोमीटर और 170 किलोमीटर की रेंज देती है. ध्यान दें कि फिलहाल होंडा ने अभी तक भारत के लिए इस अपकमिंग बाइक के लॉन्च की घोषणा नहीं की है और इसमें अभी और समय लग सकता है, क्योंकि कंपनी अभी भारत में ई-स्कूटर पर फोकस कर रही है.
You may also like
Stocks to Buy: आज Sarda Energy और Kirloskar Oil समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
मॉर्निंग की ताजा खबर, 07 अगस्त: ट्रंप ने फोड़ा एक्स्ट्रा टैरिफ बम, पीएम मोदी जाएंगे चीन; आज इंडिया गठबंधन की बैठक ... पढ़ें अपडेट्स
दिल्ली से पुणे जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टॉइलेट हुआ जाम, 5 घंटे लेट हुआ प्लेन, 5 घंटे फंसे रहे यात्री
उत्तरकाशी त्रासदी: भू-गर्भशास्त्री धराली को 'बारूद का ढेर' बताते आए हैं, लेकिन उनकी चेतावनी की अनदेखी हुई
Delhi Crime News: दिल्ली और गुरुग्राम में 3 घंटे में हुए दो शूटआउट, 'मनी ट्रैप' में फंसाकर बरसाईं गोलियां