रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट से बाहर होना तय हो गया है. 3 जनवरी से शुरू हो रहे इस मुकाबले में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे और शुभमन गिल की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी.
रोहित शर्मा की फॉर्म बेहद खराब चल रही है. वो बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में फेल रहे और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 3 टेस्ट में वो नाकाम रहे. उनकी इस खराब फॉर्म का नुकसान भारत को हुआ और पर्थ में टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया एडिलेड और मेलबर्न में टेस्ट मैच हार गई.
किसने किया रोहित को बाहर?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को बाहर करने का फैसला खुद उनका ही है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट को बता दिया है कि वो सिडनी में नहीं खेलेंगे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भी रोहित ने इस बात की जानकारी दी है, रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर और अगरकर दोनों इस बात से सहमत नजर आए.
तो रोहित के टेस्ट करियर का अंत?
अगर ये बात सच है और रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो क्या फिर इस दिग्गज खिलाड़ी के टेस्ट करियर का अंत हो गया है? ऐसी खबरें थी कि रोहित इस टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट से संन्यास ले लेंगे. माना जा रहा था कि सिडनी में वो आखिरी टेस्ट खेलेंगे लेकिन अब तो ऐसा लग रहा है कि रोहित अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं. मेलबर्न टेस्ट ही उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो गया है. क्योंकि अब रोहित की वापसी नामुमकिन है. वैसे टीम इंडिया अगर सिडनी टेस्ट जीत गई और ये टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई तो मुमकिन है कि रोहित को उस खिताबी जंग के लिए भी नहीं चुना जाएगा. मतलब टीम फाइनल में पहुंची तो बुमराह ही टीम को लीड कर सकते हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप भी सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो चोटिल हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को सिडनी में मौका मिल सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा को पहले चार टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठाया गया, इस दौरे पर वो पहला मैच खेलेंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
You may also like
Horoscope Today – April 5, 2025: Cosmic Predictions for All 12 Zodiac Signs
Airtel Recharge Plan : Airtel ने मार्केट में लाया बहुत ही सस्ता 5 रिचार्ज प्लान, BSNL और jio की उड़ी होश ⁃⁃
राजस्थान में महिला ने चचेरे देवर की हत्या की, मामला दर्ज
क्रांति कुमार ने जीभ से रोके 57 पंखे, बनाया नया गिनीज रिकॉर्ड
RBI ने जारी किया नोटिस! 00 रुपए के नोट बंद करने को लेकर बडी खबर ⁃⁃