इटावा के वृंदावन कॉलोनी में रिश्तों के तनाव ने दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया। दरअसल इटावा के वृंदावन कॉलोनी में शुक्रवार रात इंजीनियर राघवेंद्र यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राघवेंद्र की पत्नी किरन यादव और उनके घर की किराएदार युवती वर्षा यादव ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर हत्या की और उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की।
कैसे दिया वारदात को अंजाम? राघवेंद्र यादव को पहले नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया, फिर उनके मुंह पर रजाई डालकर दम घोंट दिया और गला दबाया। इसके बाद, हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उन्हें प्लास्टिक की चारपाई पर लिटाकर नीचे से आग लगा दी गई। इस वजह से उनका शरीर कमर से नीचे तक जला हुआ पाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर पर भारी वस्तु से वार करना बताया गया है। पुलिस का मानना है कि हत्या से पहले इंजीनियर के सिर पर प्रहार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि राघवेंद्र यादव अपनी पत्नी किरन यादव और किराएदार वर्षा यादव का मानसिक उत्पीड़न कर रहा था।
पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार, किराएदार की तलाश जारी रविवार को राघवेंद्र के बेटे प्रशांत यादव ने सिविल लाइंस थाने में अपनी मां और वर्षा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने किरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वर्षा अब भी फरार है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की पूरी साजिश को अंजाम देने के बाद किरन ने वर्षा को घर से भगा दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। फिलहाल, पुलिस वर्षा की तलाश में छापेमारी कर रही है।
You may also like
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
5 सालों में करनाˈ है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत, हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं, चेकअप कराएं
LIC की इस स्कीमˈ ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
Stocks to Buy: आज Laurus Labs और Chennai Petro समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?