झारखंड के जमशेदपुर में तंत्र विद्या और तंत्र शक्ति प्राप्त करने के अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. युवक ने अपने ही दोस्त को पहले जमकर शराब पिलाई. फिर देर रात उसे अपने घर के कमरे में ले जाकर तेज धार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अजय उर्फ झंटू के रूप में के रुप में की गई है. घटना जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा की है.
आरोपी युवक का नाम संदीप कुमार है. वो गाढ़ाबासा का रहने वाला है. इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल हत्या के आरोपी युवक को पड़कर गोलमुरी थाना की पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजय को इलाज के लिए टाटा मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तारइधर बर्बरतापूर्वक हत्याकांड के आरोपी मृतक के दोस्त संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूरी घटना की गहनता से जांच में जुट गई है. संदीप कुमार तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए अपने ही साथ काम करने वाले अपने दोस्त अजय उर्फ झंटू को पहले साजिश के तहत अपने साथ सोमवार की शाम अपने घर ले गया. वहां उसे जमकर शराब पिलाई. फिर देर रात 12 बजते ही उसका गला रेत दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक अजय उर्फ झंटू और हत्या का आरोपी संदीप कुमार दोनों एक ही दुकान में काम करते थे. दोनों में गहरी दोस्ती थी, लेकिन संदीप अंधविश्वासी था और तंत्र विद्या में उसकी काफी रुचि थी. इसी अंधविश्वास के चक्कर में उसने अपने ही दोस्त की बलि दे दी. नवरात्र जैसे पावन अवसर पर हत्या की ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.
तंत्र सिद्धि के चक्कर में हत्या की ये पहली घटना नहींआधुनिकता के इस दौर में झारखंड में अंधविश्वास, जादू टोना और तंत्र सिद्धि के चक्कर में बर्बरतापूर्वक हत्या किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. जमशेदपुर की इस घटना से पहले सितंबर महीने में ही झारखंड के चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र खूंटीटोला गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी, जहां ओझा गुनी की आशंका में दबंगों ने एक व्यक्ति की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी थी.
हत्या से पहले आरोपियों ने धारदार हथियार से मृतक की जीभ काट डाली था. इसके बाद उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दबंगों ने मृतक के शव को जला डाला था. मृतक की पहचान धर्मदेव उरांव के रूप में की गई थी.
ओझा गुनी की आशंका में धर्मदेव उरांव की बर्बरतापूर्वक जीभ काटकर हत्या के बाद उसकी लाश को जलाए जाने के मामले में चतरा जिला की टंडवा थाना की पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!