साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ, वो रात को नागिन बन जाती है… इतना कहकर युवक फफक-फफक कर रोने लगा. उसकी बात सुनकर हर कोई सन्न रह गया. मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है. यहां एक युवक ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से मदद मांगी. कहा कि उसकी पत्नी रात को नागिन का रूप धारण कर उसे काटने की कोशिश करती है. वो उसे जान से मार डालना चाहती है.
पति की शिकायत पर प्रभारी अधिकारी ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. लोग हैरान हैं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है क्या? जानकारी के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे इस शख्स ने प्रभारी अधिकारी से कहा कि वह बहुत परेशान है. उसने बताया- साहब मुझे बचा लो… मेरी बीबी रात में नागिन बनकर मुझे जान से मारने की कोशिश करती है.
पीड़ित ने पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया. उसकी बातें सुनकर किसी को यकीन नहीं हुआ. लेकिन उसने जिस तरह से पत्नी के नागिन बनने की बात कही उससे हर कोई हैरान जरूर रह गया. इसके बाद प्रभारी अधिकारी ने मामले में जांच और नियमानुसार कार्रवाई का आदेश दिया.
महमूदाबाद के लोधासा के मेराज पुत्र मुन्ना ने शिकायती पत्र देकर बताया- उसकी शादी थानगांव के लालपुर की नसीमुन से हुई है. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी रात में नागिन बनकर उसे जान से मारने का प्रयास करती है, लेकिन वो तुरंत जाग जाता है. इस कारण वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाती.
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला
एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. मेराज के मुताबिक वह पत्नी की झाड़-फूंक करवा चुका है. महमूदाबाद कोतवाली में भी फैसला हो चुका है, किंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका है. इससे पहले मार्च महीने में महोबा में भी एक पति ने ऐसी ही शिकायत की थी. पति का दावा था कि उसकी पत्नी रातों-रात नागिन में बदल गई और उसे मारने की कोशिश करने लगी थी.
You may also like
बिहार चुनाव 2025: छपरा सीट पर हैट्रिक लगाएगी भाजपा या फिर से पलटेगा पासा?
विपक्ष कर रहा बिहार की जनता को गुमराह पर नहीं मिलेगा फायदा: गिरिराज सिंह
भोजपुरी फिल्म 'परछावन' का ट्रेलर रिलीज, रिश्तों की 'टूटन' और 'जोड़' की कहानी ने छूआ दर्शकों का दिल
चिड़ियाघर से लापता हुआ शेर..तमिलनाडु में मचा हड़कंप, रातभर की तलाश के बाद मिले निशान
नोबेल वीक 2025 की शुरुआत आज, मेडिसिन पुरस्कार की होगी घोषणा, कैंसर और स्वास्थ्य शोध में उत्कृष्ट कार्यों को मिलेगा सम्मान