नई दिल्ली: आज हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे. लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. उन्होंने अपने जीवन में कॉमेडी से लेकर खलनायकी तक हर तरह की भूमिका निभाई है और लोगों का दिल जीता है. अभिनेता ने अपने चेहरे और आवाज से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. दरअसल, हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह दिग्गज अभिनेता ओम पुरी हैं.
कच्ची उम्र में बनाया संबंधएक्टर की पूर्व पत्नी नंदिता पुरी ने उन पर एक किताब लिखी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वह 14 साल के थे, तब उन्होंने 55 साल की नौकरानी के साथ सेक्स किया था. उस समय वह अपने मामा के घर पर थे. उन्होंने बताया कि घर की लाइटें बुझ गई थीं और ओम पुरी ने नौकरानी को पकड़ लिया और उसके साथ सेक्स किया. वह उनका पहला प्यार थी.
आधी उम्र में भी किया ये कामइसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए एक महिला को रखा था. उन्होंने उसके साथ संबंध बनाए थे. उस समय उसकी उम्र 37 साल थी. ओम पुरी ने कहा था- ‘मेरे लिए वह नौकरानी नहीं थी. वह हमारे घर में सबका ख्याल रखती थी. मेरे पिता 80 साल के थे और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. फिर वह आईं और मैं उनसे मिला. वह एक तलाकशुदा महिला थीं और मैं शादीशुदा नहीं था. क्या 37 साल के आदमी की कोई ज़रूरत नहीं होती है?’
खुद की मौत की भविष्यवाणीएक्टर ने 2015 में एक इंटरव्यू में अपनी मौत के बारे में बात की थी और कहा था कि उनकी मौत अचानक होगी. इस बारे में उन्होंने कहा था कि “आपको मौत के बारे में पता भी नहीं चलेगा. आप सोते हुए ही मर जाएंगे.” मेरी मौत के बारे में तो आपको पता ही होगा कि ओम पुरी की मौत कल सुबह 7:22 बजे हुई” और ये कहते हुए वो हंस पड़े. और उनके मरने के समय भी कुछ ऐसा ही हुआ था. ओम पुरी का शव उनके घर में नग्न अवस्था में मिला था. उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था. लेकिन 2017 में 66 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी।
You may also like
22 साल के Dewald Brevis ने मारा भयंकर रॉकेट शॉट, Injured होने से बाल-बाल बचे Josh Hazelwood; देखें VIDEO
देसी दवा का बाप है ये छोटा साˈ हरा पत्ता 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग प्रस्ताव मंज़ूर
नींद में गलती से दबा बटन बैंक क्लर्कˈ ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
क्या रोहित-विराट ने गलत फॉर्मैट से संन्यास ले लिया? आकाश चोपड़ा के बयान से सोशल मीडिया पर मची हलचल