Top News
Next Story
Newszop

मां ने 3 साल के बेटे को मारने के लिए चली चाल, वेबसाइट बनाकर हत्यारे को ढूंढा, दिए लाखों रुपये…

Send Push

मां तो ममता की मूरत होती है. अपने बच्‍चे के लिए हमेशा रक्षा दीवार. उसके ऊपर किसी तरह की आंच नहीं आने देना चाहती. लेकिन अमेरिका में एक मां ही अपने 3 साल के बेटे की खून की प्‍यासी बन गई. उसने खुद तो नहीं मारा, लेकिन मारने के लिए जो तरीका अपनाया, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. आख‍िर कैसे एक मां अपने ही बच्‍चे के साथ ऐसा कर सकती है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा की रहने वाली 18 साल की जैजमिन पेज को हाल ही में गिरफ्तार किया गया. वह अपने 3 साल के बच्‍चे को मारना चाहती थी. खुद नहीं मार सकी क्‍योंकि उसे डर था कि अगर वह मारेगी तो पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगी. इसल‍िए उसने नया तरीका सोचा. उसने एक rentAHitman.com नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाया. इसके जर‍िए एक युवक को हत्‍या करने के लिए उकसाया. उसे अपने बच्‍चे की तस्‍वीरें भी दी. यह भी बताया कि वह कहां रहने वाला है. इतना ही नहीं, हत्‍यारे को उसने 3000 डॉलर यानी तकरीबन 2.5 लाख रुपये दिए.

आईपी एड्रेस से घर तक पहुंची पुलिस
पुलिस जब पूछताछ करते हुए उसके घर पहुंची तो वह रोने धोने का नाटक करने लगी. बाद में जब उसके आईपी एड्रेस और घर का पता मिलान किया गया तो हकीकत सामने आ गई. उसने बच्‍चे की दादी से तब बात भी की थी, जब वह बच्‍चा अपनी दादी के पास जाने वाला था. खून की प्‍यासी इस मह‍िला ने बच्‍चे की हर गत‍िविध‍ि की जानकारी हत्‍यारे को दी. गनीमत पुलिस और पर‍िवारवालों को भनक लग गई और कात‍िल अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया. मह‍िला अपने ही बेटे को क्‍यों मारना चाहती थी, इसके बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं आ पाई है.

तेजी से सामने आ रहे ऐसे मामले
बता दें कि अमेरिका में इस तरह के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हिटमैन वेबसाइट का उपयोग लोगों की हत्‍या करने के लिए किया जा रहा है. इसकी मदद से हत्‍यारे हत्‍या की सुपारी लेते हैं. उन्‍हें बदले में अच्‍छी खासी रकम मिल जाती है. इस साल की शुरुआत में टेनेसी एयर नेशनल गार्ड्समैन को साइट पर हिटमैन बनने के लिए आवेदन करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. 2021 में मिशिगन की एक महिला ने अपने पूर्व पति के लिए एक हिटमैन तलाशने की बात स्‍वीकार की थी. इतना ही नहीं, उसने 5,000 डॉलर भी हत्‍यारे को दिए थे.

Loving Newspoint? Download the app now