हिमाचल प्रदेश पिछले दिनों लगातार बारिश, बादल फटने की घटना और बाढ़ की विभीषिका में खासा परेशान रहा और उसे जान-माल का भारी नुकसान भी उठाना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को पहाड़ी राज्य की आपदा का जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. साथ ही प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की. साथ ही एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल का दौरा करने के बाद पूरे क्षेत्र और लोगों को फिर से पटरी पर लाने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया. उनका कहना है कि राहत और जीर्णोद्धार का का कई तरीकों से किया जाएगा, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, स्कूलों का पुनर्निर्माण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत राहत का प्रावधान और पशुधन के लिए मिनी किट जारी करना शामिल है.
कांगड़ा में पीएम मोदी ने की बैठकपीएम मोदी ने आज सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा, भरमौर और कांगड़ा समेत कई अन्य प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कांगड़ा में आधिकारिक बैठक भी की, जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन भी किया गया. पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने का ऐलान किया. इसके अलावा एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त एडवांस रूप से जारी की जाएगी. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत राहत का प्रावधान और पशुधन के लिए मिनी किट भी जारी किए जाएंगे.
हिमाचल के लिए मदद का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कि हाल ही में आई बाढ़ और भू-स्खलन की वजह से अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक तौर पर मदद पहुंचाई जाएगी. इससे उनका दीर्घकालिक कल्याण सुनिश्चित होगा. इसी तरह कृषि समुदाय के महत्व को समझते हुए, खासतौर से उन किसानों को अतिरिक्त मदद प्रदान की जाएगी जिनके पास वर्तमान में बिजली कनेक्शन नहीं है.
क्षतिग्रस्त घरों और बच्चों के लिए भी मददजबकि नुकसान पहुंचे घरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, क्षतिग्रस्त घरों की जियोटैगिंग की जाएगी. इससे नुकसान का सटीक आकलन करने और प्रभावित लोगों तक त्वरित गति से सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी. बच्चों को निर्बाध शिक्षा देने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत मदद दी जाएगी. साथ ही वर्षा जल के संग्रहण और भंडारण के लिए जल संचयन हेतु पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण भी किया जाएगा.
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आपदा से प्रभावित कई परिवारों से भी मुलाकात की. उन्होंने इस आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना और गहरा दुःख व्यक्त किया. केंद्र की ओर से मदद का आश्वासन देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी और हर संभव सहायता प्रदान करेगी.
साथ ही पीएम मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने को लेकर सभी प्रयास करेगी. इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की और उनके प्रयासों की भी जमकर सराहना की.
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां