नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की 8वीं मंजिल से कूदकर 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, युवती वहां रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने गई थी. इसी बीच उसका पिता वहां पर पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि पिता को देख कर युवती डर गई और उसने ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस बाबत पुलिस ने युवती के प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मथुरा का एक परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता था. परिवार में 20 वर्षीय युवती का लाला कुमार से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लाला कुमार दनकौर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एक सोसायटी में काम करता था.
प्रेमी से मिलने पहुंची थी युवती प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवक और युवती में काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था. युवती बीते शुक्रवार शाम को अपने प्रेमी से मिलने के लिए निर्माणाधीन इमारत में पहुंची थी. वह अपने प्रेमी के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी. इसी दौरान उसका पिता वहां पर पहुंच गया. युवती अपने पिता को देखकर डर गई और इमारत की 8वीं मंजिल से उसने छलांग लगा दी.
युवती के प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
You may also like
IndiGo Flights to Operate Only from Terminal 1 and Terminal 3 at Delhi Airport Starting April 15
आईटीटीएफ विश्व कप 2025: मनिका, श्रीजा ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती मैच जीते
गायों की संदिग्ध मौत पर कांग्रेस ने जांच समिति का किया गठन
उपराष्ट्रपति ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की
यूपी में डॉ. आंबेडकर के नाम पर होगा जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम : मुख्यमंत्री