मेरठ में सहमति से मस्जिद हटाने की कवायद शुरू, गेट हटाया और बिजली कनेक्शन काटा
मेरठ में दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का काम तेज गति से चल रहा है. मस्जिद के चलते निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है इसलिए मौलवी और अन्य लोगों के साथ सहमति बनाई जा रही है जगदीश मंडप के पास मस्जिद हटाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सहमति बना रहे हैं फिलहाल मस्जिद का गेट हटा दिया गया है और बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है शुक्रवार को या इसके बाद सहमति होने के बाद मस्जिद को हटाया जा सकता है इस मामले में मस्जिद से जुड़े मौलवी और अन्य लोगों के साथ बातचीत की गई है दिल्ली रोड पर रैपिड का कार्य तेज गति से चल रहा है. मस्जिद बीच में आने से काम में रुकावट आ रही है. आगे का काम जारी रखने के लिए मस्जिद निर्माण को हटाना जरूरी है. इसको सहमति से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और रैपिड के अधिकारी लगे हुए हैं मुख्य गेट हटा, बिजली कनेक्शन कटा फिलहाल स्थल का मुख्य गेट हटवा दिया गया है. मस्जिद का बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है. सहमति होने के बाद इस धार्मिक स्थल को हटाने की बात चल रही है. एसपी सिटी ने बताया कि रैपिड के कार्य के चलते मस्जिद हटाने के लिए सहमति बनाई जा रही है. वहीं जुमे को लेकर भी पुलिस अलर्ट है
इसी मामले में एडीएम सिटी व एसपी सिटी एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ गुरुवार को मस्जिद के सामने पहुंचे. उन्होंने इमाम और जिम्मेदारों को बुलाया और मस्जिद हटाने को लेकर उनसे काफी देर तक बात की. देर तक अधिकारियों ने मस्जिद के जिम्मेदार व आसपास के लोगों से बातचीत कर समझाया. अधिकारियों ने कहा, रैपिड निर्माण में मस्जिद को हटाया जाना जरूरी है
You may also like
India Pakistan War: आतंक की नर्सरी चलाने वाले पाकिस्तान को IMF से मिली आर्थिक मदद, भारत ने वोटिंग से किया परहेज
शहद और लहसुन का यह मिश्रण इन सात रोगों से बचाएं ˠ
भारत बोला- पश्चिमी सीमा पर ड्रोन से किए गए हमले, पाकिस्तान ने कहा- उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों को बनाया गया निशाना
India Pakistan War: पाकिस्तान ने 26 जगहों पर किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 32 एयरपोर्ट बंद
job news 2025: इस जॉब के लिए मिलने वाली सैलेरी जानकर रह जाएंगे हैरान, कर दें आज ही आवेदन