सारणःबिहार के सारण स्टेट बैंक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बैंक अधिकारीग्राहक को पानी की बोतल फेंककर मारता है. ये वाकया उस बैंक में हुआ जिसकी टैग लाइन ‘सिर्फ बैंकिंग और कुछ नहीं’है.
इस घटना के बाद से बैंक अधिकारी के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिख रहा है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.’आए दिन इस तरह का मामला सामने आते रहा है. सरकारी बैंक के अधिकारी का व्यवहार ग्राहक के प्रति खराब हो गया है. काम करने के बदले ग्राहक से बदतमीजी करते रहते हैं.’
कार्रवाई’चैनपुर गांव का मामलाः यह वीडियो जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक का बताया जा रहा है. ग्राहक के साथ काउंटर पर तैनात अधिकारी ने पहले गाली-गलौज की फिर बोतल फेंककर मारने लगा. ग्राहक ने इस मारपीट का विरोध किया तो ब्रांच मैनेजर ने मामला को शांत किया. पीड़ित ने इसको लेकर मशरक थाना में बैंक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
पासबुक लेने के लिए आया था ग्राहकः पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी मंतोष कुमार पिता दशरथ राम ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा में अपने खाते का पासबुक लेने के लिए गया था. काउंटर 1 पर खड़ा, जब उसका नंबर आया तो कर्मी पासबुक देने में आनाकानी करने लगा. ग्राहक ने बताया कि वह कई बार बैंक से वापस लौट चुका है, लेकिन उसे पासबुक नहीं दिया गया. जब इसका विरोध किया तो गाली-गलौज कर बोतल से मारा गया है.
You may also like
Donald Trump ने जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ में बोल दी बड़ी बात, कहा- आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं...
RR vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: संजू सैमसन या ऋषभ पंत, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Rajasthan Politics: 28 अप्रैल को जयपुर आ रहे राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस में हो सकता हैं बड़ा बदलाव, पायलट को मिल सकती हैं....
'केसरी चैप्टर 2' सिर्फ फिल्म नहीं, एक अधूरा हिसाब और इंसाफ है: अक्षय कुमार
आईपीएल 2025 : रोहित शर्मा ने वापस हासिल की लय, जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे- मार्क बाउचर