Uttar Pradesh : अयोध्या में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण करने के लिए तेज गति से कार्रवाई की गई है। भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी की है।
सुल्तानपुर और अयोध्या के बीच एक फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाई स्पीड कॉरिडोर बनाया जाना है। इसके लिए तीन तहसीलों में स्थित गांवों से जमीन ली जाएगी। इस परियोजना में बीकापुर तहसील के 39 सदर तहसील के 5 और सोहावल तहसील के 8 गांव शामिल हैं।
अपर जिलाधिकारी भू अभिलेख अरुण मणि तिवारी ने तहसीलदार और उप निबंधक अमृता जायसवाल को पत्र भेजा है। इसमें इन गांवों की जमीन का भू-उपयोग नहीं बदलने का आदेश दिया गया है।
150 मीटर होगी इस मार्ग की चौड़ाई
संबंधित गांव अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से पूर्व दिशा में 3 से 5 किमी दूर हैं। कुछ महीने पहले कटका को ड्रोन से सिक्सलेन के लिए सुल्तानपुर से अयोध्या भेजा गया था। यह मार्ग लगभग 150 मीटर चौड़ा होगा।
39 गांव से ली जाएगी जमीन
बीकापुर तहसील में 39 गांव प्रभावित होंगे जिनमें चौरे चदौली रंडौली और बैतीकला शामिल हैं। सदर तहसील के पांच गांवों (सूखापुर इटौरा बिरौली) और सोहावल तहसील के मधुपुर पलिया रिसाली सहित आठ गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
You may also like
बुढ़ापे तक रहना है जवानतो खाओ मेथी दाना, मेथी दाना है संजीवनी
औचक निरीक्षण के दौरान गोशालाओं और स्वच्छता कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी, एक लाख की पेनाल्टी
जम्मू कश्मीर : एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में पाक हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल
आर्थिक तंगी होगी दूर, खेती बनेगी लाभदायक, किसानों के लिए 5 सुपरहिट सरकारी योजनाओं का खजाना
सलमान खान की 'सिकंदर' ने 100 करोड़ क्लब में प्रवेश किया