ओटावा: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक हिंदू मंदिर को कथित तौर पर खालिस्तानियों ने निशाना बनाया है। रविवार को ये घटना हुई है, जब एक समूह ने यहां पूजा पाठ के लिए आए लोगों पर हमला किया। इस घटना की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसमें हिंदू सभा मंदिर के बाहर कुछ लोगों को लाठी-डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, विपक्षी नेता पोइलिवरे और सांसद चंद्र आर्य ने इस घटना की निंदा की है।
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंसा की वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने रेड लाइन को पार किया है। ये हमला दिखाती है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद कितना गहरा और निर्लज्ज हो गया है। मुझे लगने लगा है कि इसमें सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी प्रभावी ढंग से घुसपैठ कर ली है।’
सांसद चंद्र आर्य ने लगाए आरोप, ट्रूडो ने कहा- अस्वीकार्य
सांसद चंद्र आर्य ने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है। मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि हिन्दू समुदाय की सुरक्षा के लिए हिंदू-कनाडाई लोगों को आगे आकर अपने अधिकारों का दावा करना होगा और राजनेताओं को जवाबदेह बनाना होगा।
कनाडा के सीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने विश्वास का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।’
विपक्षी पार्टी का भी आया बयान
कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोलीवरे ने हिंदू सभा मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि सभी कनाडाई लोगों को शांति से अपने धर्म का पालन करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी इस हमले की निंदा करती हैं और लोगों को एकजुट करने और अराजकता को समाप्त करने का वादा करती है।
हिंदू फोरम कनाडा ने भी एक्स पर इस घटना को बहुत परेशान करने वाला कहा है। फोरम ने कहा कि खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला किया है. यह अस्वीकार्य है। कनाडा में बीते कुछ समय से खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां चर्चा में रही है। इनमें भारत विरोधी रैलियों के अलावा हिंदू मंदिरों का निशाना बनाना भी शामिल है।
You may also like
Maharashtra: विधानसभा चुनाव के बीच एक्शन मोड में भाजपा, 40 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित; देख लें लिस्ट
बुधवार 06 नवम्बर का दिन कैसा रहेगा शुभ या अशुभ, जानिए यहां
बिहार दौरे पर जल्द आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, बिहारवासियों को देंगे बड़ी सौगात, जानिए फुल डिटेल
UP BJP में बड़े बदलाव की कवायद, टीम योगी में भी फेरबदल की आहट! उपचुनाव के बाद आएगी तस्वीर
Success Story: नौकरी छोड़ मियां-बीवी ने शुरू किया ठेठ देसी काम, अब सालाना 2 करोड़ की कमाई, ऐसे बनाया ब्रांड