Bihar News: बिहार के भागलपुर से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इलाके में कब्र से शवों के गायब होने की घटना सामने आई है. ये घटना कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर की है. यहां नदियामा गांव के कब्रगाह से रात के अंधेरे में तस्कर दफनाए गए शवों के सिर काटकर फरार हो जा रहे हैं. कुछ लाशें पूरे शरीर के साथ गायब हैं तो तस्कर कुछ शवों के सिर्फ सिर काटकर ले गए.
बताया जा रहा है कि कब्रगाह में दफनाए गए और चोरी हुए नरकंकाल में ज्यादातर की मौत वज्रपात की वजह से हुई थी. उस इलाके में पिछले पांच सालों से दफनाए गए शवों की कब्र से चोरी हो रही है. ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
ग्रामीणों का क्या है आरोप?
ग्रामीण का कहना है कि इस तरह की हर घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है लेकिन आज तक इस अमानवीय वारदात के पीछे छिपे अपराधियों और हड्डी के तस्करों को दबोचा नहीं जा सका है.
ग्रामीणों ने बताया कि सन्हौला प्रखंड के पंचायत फाजिलपुर सकरामा का असरफनगर- नदियामा का यह वर्षों पुराना कब्रिस्तान है. तीन से चार गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि रविवार-सोमवार की रात जिस महिला के कब्र की खुदाई के बाद सिर को काटकर अज्ञात लोग लेकर भागे, वह मो. बदरूजम्मा की अम्मी का कब्र है. साढ़े पांच माह पहले बदरू ने अपनी अम्मी को दफनाया था. तस्कर पिछले पांच वर्षों के दौरान कब्र खोदकर मो. मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो. मोहिद, आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर फरार हुए.
बीते सोमवार को इस घटना के विरोध में गांव के लोगों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार किया था. वहीं, इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
You may also like
U.S. Vice President JD Vance to Visit India from April 21; Three-Day Stay Scheduled in Jaipur
PBKS vs RCB Pitch Report: फिर गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्ला बोलेगा, पंजाब और आरसीबी के मैच में कैसी होगी मुल्लांपुर की पिच?
दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की जान गई
बेंगलुरु में हिंदी बोलने की मांग पर विवादित वीडियो वायरल
महिलाओं की शारीरिक भाषा: आकर्षण के संकेत