GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…
सवाल – किस देश की कोई स्थायी सेना नहीं है ?
जवाब – आइसलैंड, “आग और बर्फ की भूमि” के पास कोई स्थायी सेना नहीं है और इसे दुनिया के सबसे शांतिपूर्ण देशों में से एक माना जाता है.
सवाल – भारत की पहली महिला कैबिनेट मंत्री कौन थीं?
जवाब – भारत की पहली महिला कैबिनेट मंत्री राजकुमारी अमृत कौर थीं.
सवाल – इंग्लिश में One से लेकर Hundred तक की गिनती में ‘A’ कितनी बार आता है?
जवाब – दरअसल, इंग्लिश में One से लेकर Hundred तक की गिनती में ‘A’ एक बार भी नहीं आता है.
सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे ज्यादा आबादी वाला देश कौन सा है?
जवाब – भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे अधिक आबादी वाला देश है.
सवाल – दिल्ली की जामा मस्जिद का असली नाम क्या है?
जवाब – दिल्ली समेत दुनियाभर में जामा मस्जिद के नाम से मशहूर, लेकिन इसका वास्तविक नाम मस्जिद-ए-जहांनुमा (Masjid-e-Jahan Numa) है.
सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?
जवाब – बिच्छू एक ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के आने का पता पहले ही लग जाता है.
सवाल – अगर आप अंधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएंगे?
जवाब – इस स्थिति में हम सबसे पहले माचिस जलाएंगे, क्योंकि माचिस की मदद से ही आप मोमबत्ती, लालटेन और दिया जला पाएंगे.
You may also like
सरकार और कारोबार में बड़े पैमाने पर एआई को लागू करने के लिए यह सही समय: आईटी सचिव
अपरिवर्तित आरसीबी ने आरआर के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना
राशिद अल्वी की मांग 'वक्फ कानून वापस ले केंद्र सरकार', टीएमसी को भी दी नसीहत
'ऐसा लगता है जैसे मुगलों का राज है', फडणवीस सरकार पर आदित्य ठाकरे का हमला
जदयू के 'भीम संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी को दिया 'टास्क'