Next Story
Newszop

Elon Musk ने मुझे प्रेग्नेंट किया. कौन है वो खूबसूरत लड़की जिसके दावे से मची सनसनी ⁃⁃

Send Push

Who is Ashley St Clair: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और TESLA, SPACEX के मालिक एलन मस्क पर एक लड़की ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। वेलेंटाइन डे यानी 14 को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट ने दावा किया कि एलन मस्क ने उन्हें प्रेग्नेंट किया और वो उनके 13वें बच्चे की मां हैं। आखिर कौन है एश्ले सेंट क्लेयर और क्या है पूरा मामला, जानते हैं।

कौन हैं Ashley St Clair? एश्ले सेंट क्लेयर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और लेखिका हैं। सेंट क्लेयर ने ईसाई, रूढ़िवादी बच्चों की किताबों की एक सीरिज पब्लिश की, जिसमें 2021 का टाइटल ‘एलिफेंट्स आर नॉट बर्ड्स’ भी शामिल है। कई मशहूर हस्तियों के साथ एश्ले की तस्वीरें मौजूद हैं। एश्ले का कहना है कि वो एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां हैं। उनका बेटा 5 महीने का है। इस खुलासे के बाद हर तरफ इस खबर की चर्चा है। न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में एश्ले ने कहा- प्रेग्नेंट होने के बाद मस्क ने ये रिश्ता पूरी तरह सीक्रेट रखते हुए इस बारे में किसी को बताने के लिए मना किया था।

क्या एलन मस्क के 13वें बच्चे का रहस्य खुल गया है?

2023 में हुई Elon Musk और एश्ले की मुलाकात एश्ले के मुताबिक, एलन मस्क से उनकी पहली मुलाकात 2023 में तब हुई, जब मस्क ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मैसेज किया। इसके बाद दोनों में बातचीत आगे बढ़ी और एक रिश्ता कायम हो गया। कुछ महीनों बाद एश्ले प्रेग्नेंट हो गईं। हालांकि, मस्क नहीं चाहते थे कि ये खबर दुनिया को पता चले। ऐसे में उन्होंने एक तरह से मुझे कैद कर दिया था।

मस्क ने एश्ले को न्यूयॉर्क के लग्जरी घर में रुकवाया प्रेग्नेंट एश्ले के लिए एलन मस्क ने न्यूयॉर्क स्थित एक लग्जरी अपॉर्टमेंट में रहने का इंतजाम किया। इस घर में बहुत ज्यादा सिक्योरिटी थी। यहां तक कि जब बच्चे का जन्म हुआ तो उसके बर्थ सर्टिफिकेट पर एलन मस्क का नाम नहीं लिखवाया गया, ताकि किसी को पता न चल सके। एश्ले के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर एलन मस्क की काफी चर्चा हो रही है।

Loving Newspoint? Download the app now