Next Story
Newszop

ये 7 तस्वीरें हैं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल, ZOOM करके देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे ╻

Send Push

कभी-कभी कुछ तस्वीरें इतनी खूबसूरत आती हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि तस्वीर लेने वाले की तारीफ की जाये या जिसकी तस्वीर है उसकी. इसके अलावा कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो बहुत ही फनी होती हैं. इन तस्वीरों को देखते ही आपकी हंसी छूट जाती है. आप समझ नहीं पाते कि तस्वीर लेने की टाइमिंग सही थी या लेने वाले का क्रिएटिव दिमाग. आप इस बात से तो जरूर इत्तेफाक रखते होंगे कि आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम है. व्यक्ति अपने कामों में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त निकालना भूल गया है. किसी ने सच ही कहा है कि ‘laughter is the best medicine’. हंसने का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए हंसना एक स्ट्रेस बर्स्टर की तरह काम करता है. व्यक्ति अपने जीवन में तरह-तरह की समस्याओं का सामना करता है. उसे इन समस्याओं से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और वह ऐसा तभी कर सकेगा जब वह स्वस्थ होगा और उसका मन प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल कुछ ऐसी मजेदार तस्वीरें लेकर आये हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो फिर देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

image

अरे, अरे! ये तस्वीर देखकर आप कुछ गलत मत समझ लीजियेगा. ध्यान से देखिये, तस्वीर बिलकुल नार्मल है.

image

अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करना क्या होता है, कोई इन लोगों से सीखे.

image

बाप ने बेटे से कहा था कि पास होने पर पल्सर दूंगा फेल होने पर ट्रैक्टर. रिजल्ट में बेटे की बैक आ गयी.

image

अब ये जनाब क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, हमें नहीं पता. आपको पता चले तो हमें भी बताइए.

image

दुनिया में अजीब लोगों की कमी नहीं है. सब एक से बढ़कर एक हैं. कोई अपने बच्चे को सामान की तरह ऐसे भी खींच सकता है, आज पता चला.

image

ये हैं गरीबों के अजय देवगन. स्टंट पर सवाल मत करना भाई, बिलकुल ओरिजिनल है.

image
Loving Newspoint? Download the app now