गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने गगहा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी पिछले चार वर्षों से उसके ही दोस्त के साथ अवैध संबंध में है। युवक का आरोप है कि उसने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे मारपीट कर भगा दिया गया। इसके अलावा, दोनों उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं।
कोठा के बेलवा गांव के निवासी इस युवक ने बताया कि उसकी शादी 2013 में सिवान में अपनी भाभी की छोटी बहन से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद, वह पत्नी के साथ लुधियाना, पंजाब में काम करने चला गया, जहां उसकी दोस्ती एक युवक से हुई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गई।
जब युवक को पता चला कि उसकी पत्नी का अपने दोस्त के साथ अवैध संबंध है, तो वह चौंक गया। उसने रोकने की कोशिश की, लेकिन 2021 में उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने दोस्त के साथ लुधियाना में रहने लगी। कई बार समझाने के बावजूद, पत्नी और दोस्त ने उसकी बात नहीं मानी।
पत्नी ने स्पष्ट किया कि वह अपने दोस्त के साथ ही रहेगी और तलाक नहीं देगी। यदि युवक ने जोर जबरदस्ती की, तो वह थाने में जाकर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी। अब युवक का कहना है कि उसकी पत्नी और दोस्त उसके पैतृक जमीन पर भी नजर गड़ाए हुए हैं और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
You may also like
MI vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2025: हार्दिक पांड्या या रचिन रविंद्र, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
बरात आ चुकी थी, सजा था मंडप, फेरों से पहले पहुंची पुलिस और मच गई खलबली ⑅
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर नशे में धुत महिला का हंगामा, गुजर रहे वाहनों पर मारा झपट्टा, देखिए वीडियो
बड़े होनहार निकले अरविंद केजरीवाल के दामाद संभव जैन, नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी जमा रहे सिक्का..
मायके के बहाने ले गया अपने घर, फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक करता रहा मासूम बहु का रेप, हैवान ससुर को सोते देख लड़की ने… ⑅