Next Story
Newszop

Success Story: डिटर्जेंट बेचकर ही कमा लिए हजारों करोड़ों रुपये, मिलिए UP के सबसे अमीर शख्स से

Send Push
उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख राज्यों में से एक है लेकिन अगर कोई आप से यूपी के सबसे अमीर शख्स के बारे में पूछें, तो क्या आप बता पाएंगे? आज हम आपको यूपी के सबसे अमीर शख्स के बारे में ही बताने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं मुरलीधर ज्ञानचंदानी की. मुरलीधर ज्ञानचंदानी कानपुर के रहने वाले हैं और वह उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर शख्स हैं. मुरलीधर ज्ञानचंदानी की कुल संपत्ति 12,000 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि मुरलीधर ज्ञानचंदानी घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं. कौन हैं मुरलीधर ज्ञानचंदानीमुरलीधर ज्ञानचंदानी एक बहुत बड़े कारोबारी हैं. वह घड़ी डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनी RSPL ग्रुप के मालिक हैं. RSPL ग्रुप FMCG बाजार में एक बहुत बड़ी कंपनी है. यह कंपनी घड़ी डिटर्जेंट पाउडर, साबुन के साथ साथ फुटवेयर और डेयरी जैसे क्षेत्रों में भी काम करती थी. फुटवेयर के क्षेत्र में कंपनी के पास रेड चीफ ब्रांड है. मुरलीधर ज्ञानचंदानी RSPL के चेयरमैन हैं. मुरलीधर के पिता ने शुरू किया था डिटर्जेंट बनानाडिटर्जेंट साबुन का यह कारोबार मुरलीधर ज्ञानचंदानी के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने किया था. दयालदास ज्ञानचंदानी ग्लिसरीन से आयल साबुन का निर्माण करते थे. साथ में वह डिटर्जेंट भी बनाया करते थे. आज यह कारोबार बड़े ब्रांड घड़ी में बदल गया है, जो RSPL ग्रुप में आता है. यूपी का दूसरा सबसे अमीर शख्स हैं मुरलीधर के भाईयूपी के दूसरे सबसे अमीर शख्स की बात करें तो वह मुरलीधर ज्ञानचंदानी के भाई बिमल ज्ञानचंदानी है. बिमल ज्ञानचंदानी की कुल संपत्ति 10,500 करोड़ रुपये है.
Loving Newspoint? Download the app now