Next Story
Newszop

इन लोगों के आधार कार्ड बंद कर रहा UIDAI, अब तक 1.17 करोड़ आधार हुए बंद, जानें क्या है मामला

Send Push
आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं. हर छोटे से बड़े काम में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. अब UIDAI द्वारा कई आधार कार्ड को बंद किया जा रहा है. अब तक UIDAI ने 1.17 करोड़ से भी ज्यादा आधार कार्ड बंद कर दिए हैं. आइए जानते हैं UIDAI किन आधार कार्ड को बंद कर रहा है.



इन लोगों के आधार कार्ड हुए बंदUIDAI अब उन लोगों के आधार कार्ड को बंद कर रहा है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. UIDAI द्वारा यह कदम आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए लिया गया है. अबतक UIDAI ने 1.17 करोड़ से भी ज्यादा मृतक लोगों के आधार कार्ड को बंद कर दिए है. इसी के साथ साथ UIDAI ने अपने पोर्टल पर एक नई सुविधा भी शुरु की है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु की जानकारी दे सकता है.



UIDAI ने मृतक लोगों की यह जानकारी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) के जरिए ली है. UIDAI ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1.55 करोड़ मृत्यु रिकॉर्ड जुटाए और इन सभी की वैरिफिकेशन के बाद 1.17 करोड़ आधार बंद किए गए. UIDAI द्वारा अभी भी मृतक लोगों के आधार कार्ड को बंद करने का काम किया जा रहा है.



मृतक लोगों के आधार कार्ड कैसे कराएं बंदअगर आपके परिवार में किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो आप माय आधार पोर्टल पर जाकर मृतक के आधार कार्ड को बंद करा सकते हैं. इसके लिए आपको मृतक व्यक्ति के आधार कार्ड की जानकारी और डेथ सर्टिफिकेट नंबर के जैसी जरूरी जानकारी देनी होगी.

Loving Newspoint? Download the app now