Next Story
Newszop

IRCTC के शेयर में रेंज ब्रेक आउट, 3% की तेज़ी के बाद अब स्टॉक में ये लेवल महत्वपूर्ण

Send Push
शेयर मार्केट में मंगलवार को तूफानी तेज़ी देखी गई, जिसमें रेलवे पीएसयू स्टॉक में भी बढ़त हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 2% से अधिक की तेज़ी देखी गई.रेलवे पीएसयू Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd के शेयर में मंगलवार को 3.3% की तेज़ी रही और वह 755.00 के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 60.35 हज़ार करोड़ रुपए है.रेलवे स्टॉक आईआरसीटीसी में 3.30% की तेज़ी के बाद स्टॉक को डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक में अपर रेंज ब्रेकआउट हुआ है, जिसका सपोर्ट लेवल 735 का लेवल है. स्टॉक अब 50 डीईएमए से ऊपर है और उसका मोमेंटम इंडिकेटर 60 के ऊपर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक ओवर सोल्ड ज़ोन से निकल चुका है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के शेयर प्राइस पिछले एक सप्ताह में 4 प्रतिशत ऊपर है. तीन महीनों में यह 1 प्रतिशत से अधिक नीचे है। YTD आधार पर शेयर में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है.आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक्सटेंडेट ब्रांच है और भारत में ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग सर्विस और रेलवे को खानपान सर्विस प्रदान करने वाली एकमात्र यूनिट है.मार्च में सरकार ने रेलवे कंपनी को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में अपग्रेड करने को मंजूरी दी थी.आईआरसीटीसी के शेयर ने एक कंसोलिडेशन फेज़ के लेवल के ऊपर क्लोज़ किया है. शॉर्ट टर्म में स्टॉक 810 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है. तेज़ी के माहाउल में स्टॉक 840 रुपए के लेवल तक भी जा सकता है. इसी लेवल पर 200 मूविंग एवरेज है. आईआरसीटीसी Q3 परिणामफरवरी में IRCTC ने बताया कि दिसंबर 2024 तिमाही में चालू परिचालन से टैक्स के बाद कंसोलिडेट प्रॉफिट में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 341.08 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की समान तिमाही में उसे कर पश्चात 299.99 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.कुल आय एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 1,161.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,281.20 करोड़ रुपये हो गई.कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश भी मंजूर किया है.
Loving Newspoint? Download the app now