Next Story
Newszop

मेटल सेक्टर में आई बाइंग, टाटा स्टील में इस लेवल के बाद आ सकती है नई तेज़ी, कंपनी में हो रहा बदलाव

Send Push
शेयर मार्केट में मंगलवार को तूफानी तेज़ी रही और इस दौरान आईटी और मेटल सेक्टर में भी कई दिनों बाद खरीदारी का माहौल रहा. Nifty Metal इंडेक्स में 3% की बढत देखी गई. अन्य मेटल स्टॉक के अलावा टाटा स्टील के शेयरों में तेज़ी बनी रही. Tata Steel Ltd के शेयर 2.40% की तेज़ी के साथ 136.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपए है. इसकी डिविडेंड यील्ड भी 2.63 प्रतिशत हो चुकी है. ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील पर बुलिश व्यू दिया है. टाटा स्टील टाटा स्टील नीदरलैंड द्वारा बड़े बदलाव की घोषणा के बाद शेयरों में तेजी आई है. दोनों ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के शेयरों पर BUY रेटिंग बनाए रखी है.आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा स्टील ने टाटा स्टील नीदरलैंड (टीएसएल) में बड़े बदलाव की योजना शुरू की है. ब्रोकरेज ने कहा कि वह टाटा स्टील नीदरलैंड के प्रबंधन द्वारा लागत में कमी और मूल्य वृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर सकारात्मक है.आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा स्टील के शेयरों को 180 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदना चाहिए. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा स्टील नीदरलैंड ने यूरोप में स्टील स्प्रेड में कमी की पृष्ठभूमि में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए एक बड़े परिवर्तन कार्यक्रम की घोषणा की है. ब्रोकरेज ने टाटा स्टील पर 150 रुपये का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है.उल्लेखनीय रूप से टाटा स्टील नीदरलैंड एक नए संगठनात्मक ढांचे की ओर बढ़ने का प्रस्ताव कर रहा है जो काम करने के चुस्त तरीकों को बढ़ावा देगा और वित्त वर्ष 25 के स्तर के मुकाबले नियंत्रणीय लागत में 15 प्रतिशत की कमी करने की योजना में है. इन नियंत्रणीय लागत कटौतियों से प्रति वर्ष ~€500 मिलियन से अधिक की बचत होगी.Tata Steel के शेयरों में भले ही मंगलवार को कुछ तेज़ी देखने को मिली हो, लेकिन अगर शॉर्ट टर्म ट्रेंड ध्यान में रखें तो स्टॉक में पिछले दिनों जिस तरह लगातार बिकवाली हुई है और मेटल सेक्टर में कमज़ोरी बनी हुई है, उसे देखकर लगता है कि टाटा स्टील में रिकवरी आसान नहीं होगी. डेली चार्ट पर शॉर्ट टर्म लेवल देखें तो टाटा स्टील में 146 रुपए के लेवल तक स्ट्रांग रजिस्टेंस लेवल हैं, जहां उसमें बायर्स कमज़ोर पड़ सकते हैं.टाटा स्टील लॉन्ग टर्म के लिए ठीक लेवल पर है, लेकिन इसमें नई तेज़ी 146 रुपए के लेवल के बाद ही आएगी.
Loving Newspoint? Download the app now