भारत में शादियों में जमकर खर्च किया जाता है. कई लोग लोकल तो कई डेस्टिनेशन वेडिंग पसंद करते हैं. शादियों में कई प्रकार के अप्रत्याशित जोखिम भी होते हैं, जिनसे निपटने के लिए वेडिंग इंश्योरेंस आपके काम आ सकता है. जिसमें शादी से जुड़े वित्तीय नुकसान की भरपाई की जा सकती है. यदि आपके घर में भी किसी की शादी होने वाली है तो आपको वेडिंग इंश्योरेंस के बारे में डिटेल से जानना चाहिए. वेडिंग इंश्योरेंस के प्रकार वेडिंग इंश्योरेंस दो मुख्य प्रकार का होता है: 1. कैंसिलेशन/पोस्टपोनमेंट कवरेज इसमें यदि शादी रद्द हो जाती है या किन्हीं कारणों से टल हजाती है. तो ऐसी स्थिति में नॉन-रिफंडेबल खर्चों जैसे डिपॉजिट, वेंडर बुकिंग आदि के खर्चों को वेडिंग इंश्योरेंस की सहायता से कवर किया जा सकता है. 2. लायबिलिटी कवरेजइस प्रकार के वेडिंग इंश्योरेंस में शादी के दौरान होने वाले नुकसान जैसे किसी संपत्ति को नुकसान, मेहमानों को चोट या अन्य दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है. जानते हैं वेडिंग इंश्योरेंस क्यों है जरूरी लोकल वेडिंग के लिए - यदि आप लोकल वेडिंग कर रहे हैं या फिर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं दोनों प्रकार की शादियों में आपके पास वेडिंग इंश्योरेंस होना चाहिए. लोकल वेडिंग में खाने में वेंडर, फोटोग्राफर या वेन्यू का बंद होना, मेहमानों द्वारा संपत्ति को नुकसान पहुंचाना या खराब मौसम के कारण किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर उसे नुकसान की भरपाई करना आसान हो जाएगा. उदाहरण से समझते हैं मान लेते हैं आप दिल्ली के रहने वाले हैं और बारिश के कारण शादी के टेंट को नुकसान पहुंचता है. तो ऐसे में यदि आपने वेडिंग इंश्योरेंस लेकर रखा है तो टेंट की मरम्मत या व्यवस्थित व्यवस्था के लिए भुगतान बीमा के जरिए हो जाएगा. वेडिंग इंश्योरेंस की लागतभारत में आमतौर पर शादी की लागत 10 से 50 लाख रुपये के बीच में होती है. ऐसे में आपकी लागत के ऊपर निर्भर करता है कि आपका इंश्योरेंस प्रीमियम कितना होगा. यह 5000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का हो सकता है. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यदि आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको वेडिंग इंश्योरेंस लेना ही चाहिए. क्योंकि कई बार स्थानीय नियमों का पालन नहीं करने या मौसम की खराबी, यात्रा में देरी, सामान के गुम जाने जैसे कई प्रकार से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यदि आपके पास वेडिंग इंश्योरेंस है तो आपको हुए नुकसान की भरपाई आराम से हो जाएगी. उदाहरण से समझते हैंयदि आप अपने शहर से अलग भारत के ही किसी शहर या विदेश में जाकर शादी कर रहे हैं. तो इस दौरान आपका खर्च कई गुना बढ़ जाता है. इस दौरान यदि शादी में फोटोग्राफर नहीं पहुंचता है, ऐसे मैं फोटोग्राफर की लागत आप पर अतिरिक्त होगी. यदि आपने इंश्योरेंस करवाया है तो नए फोटोग्राफर की लागत इंश्योरेंस के माध्यम से कवर हो सकती है. डेस्टिनेशन वेडिंग इंश्योरेंस की लागतलोकल वेडिंग की तुलना में डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च बढ़ जाता है. जो आमतौर पर 50 लाख रुपये से लेकर कई करोड़ रुपये तक हो सकती है. ऐसे में आपको प्रीमियम के लिए 10000 रुपये से लेकर लाख रुपये या उससे ज्यादा का प्रीमियम देना पड़ सकता है. वेडिंग इंश्योरेंस लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान1. आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपका इंश्योरेंस किन-किन चीजों को शामिल कर रहा है. जैसे इंश्योरेंस में कैंसिलेशन कवरेज शामिल है या नहीं. इस प्रकार के कवरेज में वेन्यू के बंद होना, वेंडर की विफलता या रिश्तेदारों के द्वारा नुकसान या मौसम के कारण नुकसान जैसी चीज शामिल होती हैं. वहीं यदि डेस्टिनेशन वेडिंग की जाती है तो उसमें कैंसिलेशन चार्ज के अंतर्गत यात्रा रद्द होना, स्थानीय नियमों के कारण किसी भी प्रकार की रुकावट आना, पासपोर्ट खो जाना जैसे परिस्थितियों शामिल होती है..इसीलिए बीमा लेने से पहले आपको सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. 2. आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि आपके बीमा में वेन्यू को नुकसान, मेहमानों को नुकसान या विदेशी स्थानीय कानून के कारण जो अतिरिक्त लायबिलिटी आएगी उससे भी नुकसान की भरपाई शामिल है या नहीं. 3. कई वेडिंग इंश्योरेंस में उपहार, शादी का जोड़ा, अंगूठियां, वीडियो या फोटोग्राफी में किसी भी प्रकार का नुकसान, केक या फूलों के को हुए नुकसान को भी शामिल किया जाता है. ऐसे ही डेस्टिनेशन वेडिंग के मामले में यात्रा बीमा या हनीमून रद्द हो जाना, सामान खोना, विदेशी वेंडर के डिपॉजिट की सुरक्षा आदि भी शामिल किए जाते हैं. वेडिंग इंश्योरेंस में ये नहीं होते शामिल- कोरोना महामारी या ऐसे ही अन्य महामारियों जैसी स्थिति के कारण शादी का रद्द होना. - दूल्हा दुल्हन का शादी के लिए इंकार कर देना. - पहले से मौजूद किसी बीमारी की जानकारी नहीं देने के बाद बीमारी की वजह से शादी का टालना. हालांकि अलग-अलग वेडिंग इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों के नियम भी अलग-अलग है वह कई चीजों को शामिल भी कर सकते हैं.
You may also like
Hindustan Zinc Revolutionizes Metal Logistics with Digitally Enabled Zinc Freight Bazaar
शी चिनफिंग ने सीपीवी महासचिव, वियतनामी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की
भाजपा की 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' गारंटी असफल : सौरभ भारद्वाज
'पीएम मोदी ने एआई के लिए बहुत अच्छा काम किया है', जेके टेक के फाउंडर चेयरमैन ने की सरकार की तारीफ
2047 तक बिहार को एक ट्रिलियन डॉलर वाला राज्य बनाने में कृषि क्षेत्र की होगी भूमिका : कुलपति डॉ. डीआर सिंह