जुलाई का महीना बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है, जिसका बाग अगस्त का नया महीना शुरू हो जाएगा. यह नया महीना हमेशा की तरह कुछ बदलाव भी लाने वाला है, जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ता है यानी अगस्त 2025 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है. इसमें UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, LPG तक के दाम के नए दाम शामिल है. आइए जानते हैं आने वाली 1 अगस्त से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाले हैं.
UPI के नियम में बदलावअगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने आपको और अच्छी सुविधा देने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जो 1 अगस्त से लागू हैं.
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलावअगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो 11 अगस्त से SBI अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने वाला है.
LPG सिलेंडर की कीमत में बदलावहर बार की तरह इस बार भी 1 तारीख से LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव होने वाले हैं. इसमें LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकती है और कटौती भी हो सकती है.
UPI के नियम में बदलावअगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने आपको और अच्छी सुविधा देने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जो 1 अगस्त से लागू हैं.
- आप अब दिन में केवल 50 बार ही UPI ऐप के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे.
- मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट को आप दिन में सिर्फ 25 बार चेक कर सकेंगे.
- AutoPay ट्रांजेक्शन जैसे नेटफ्लिक्स या म्यूचुअल फंड की पेमेंट अब सिर्फ 3 समय स्लॉट में ही प्रॉसेस होंगी. इसमें सुबह 10 बजे, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9:30 बजे शामिल है.
- किसी भी फेल ट्रांजैक्शन के स्टेटस को अब आप 1 दिन में 3 बार चेक कर सकते हैं. हालांकि, फेल ट्रांजैक्शन में 90 सेकंड का गैप होना जरूरी है.
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलावअगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो 11 अगस्त से SBI अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने वाला है.
LPG सिलेंडर की कीमत में बदलावहर बार की तरह इस बार भी 1 तारीख से LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव होने वाले हैं. इसमें LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकती है और कटौती भी हो सकती है.
You may also like
पीएम मोदी ने प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए मणि मारन की प्रशंसा की, तमिल पंडित ने कहा- 'संतोषजनक अनुभव'
बीएमसी चुनाव तक साफ हो जाएगा राज और उद्धव ठाकरे साथ आएंगे या नहीं : मनीषा कायंदे
जींद : फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षार्थी व सहायक काबू
प्याज के कट्टों में छुपाया था नशे का जहर, 1.19 करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त
हरियाणा सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, रोहतक-सोनीपत में मंगलसूत्र विवाद; अधिकारी बने मददगार