ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) अपने रूसी तेल क्षेत्रों में हिस्सेदारी से मिले 300 मिलियन डॉलर (करीब 2,500 करोड़ रुपये) के डिविडेंड को भारत नहीं ला पा रही है। ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन रंजीत राठ ने मंगलवार को बताया कि यह रकम फिलहाल रूसी बैंकों में फंसी हुई है, क्योंकि अमेरिका ने हाल ही में उन दोनों रूसी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध (sanctions) लगा दिए हैं, जिनमें ऑयल इंडिया की हिस्सेदारी है।
भारतीय ऑयल कंपनियों का रूसी तेल कंपनी में इन्वेस्टमेंटभारत की सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रो रिसोर्सेज (BPRL) मिलकर दो रूसी तेल कंपनियों में निवेश किए हुए हैं। इन कंपनियों का रूसी ऑयल कंपनी JSC Vankorneft में 23.9% हिस्सेदारी है। वहीं Tass Yuryakh Neftegazodobycha में 29.9% हिस्सेदारी है।
अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद से ट्रांसफर प्रक्रिया मुश्किलइन दोनों निवेशों को सिंगापुर में बनी स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) कंपनियों के जरिए किया गया था। अब अमेरिका के प्रतिबंधों के बाद फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया जटिल हो गई है। रंजीत राठ के मुताबिक, कंपनी इस मामले पर लीगल ओपिनियन ले रही है ताकि अगला कदम तय किया जा सके।
भारतीय ऑयल कंपनियों का रूसी तेल कंपनी में इन्वेस्टमेंटभारत की सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रो रिसोर्सेज (BPRL) मिलकर दो रूसी तेल कंपनियों में निवेश किए हुए हैं। इन कंपनियों का रूसी ऑयल कंपनी JSC Vankorneft में 23.9% हिस्सेदारी है। वहीं Tass Yuryakh Neftegazodobycha में 29.9% हिस्सेदारी है।
अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद से ट्रांसफर प्रक्रिया मुश्किलइन दोनों निवेशों को सिंगापुर में बनी स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) कंपनियों के जरिए किया गया था। अब अमेरिका के प्रतिबंधों के बाद फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया जटिल हो गई है। रंजीत राठ के मुताबिक, कंपनी इस मामले पर लीगल ओपिनियन ले रही है ताकि अगला कदम तय किया जा सके।
You may also like

29 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : करियर में सफलता और आर्थिक लाभ के योग, अटका धन मिलेगा

Artificial rain in delhi: नहीं बरसे बदरा... दिल्ली में कृत्रिम बारिश का ट्रायल फेल? IIT कानपुर के डायरेक्टर ने बताई वजह

भारत के इशारे पर... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अफगान तालिबान पर बोला हमला, आंखें निकालने की दी धमकी

29 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : धन लाभ का प्रबल संभावना, आमदनी में जबरदस्त उछाल

29 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : करियर में सतर्कता बरतनी होगी, केसर का तिलक लगाएं




