Next Story
Newszop

ड्रीम11 की सफलता की कहानी आईआईटी के दो दोस्तों ने कैसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य? जानिए कैसे बना ड्रीम11 भारत का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म?

Send Push
नई दिल्ली: ड्रीम11 की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. इसके संस्थापक हर्श जैन और भव्य मित्तल है. दोनों ने अपनी पढ़ाई आईआईटी बॉम्बे और आईआईएम अहमदाबाद से की थी. ड्रीम11 का आइडिया बहुत ही साधारण था "खिलाड़ियों को फेंटेसी स्पोर्ट्स के जरिए एक नया खेल अनुभव देना". शुरुआती में उन्होनें सोचा था कि वे एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनाएं , जहां लोग क्रिकेट और अन्य खेलों के बारे में अपनी जानकारी का उपयोग कर सकते हैं और वर्चुअल टीम बना कर पुरस्कार जीत सकते हैं. यह फेंटेसी स्पोर्ट्स का एक विचार था, जो पहले से दुनिया के कुछ हिस्सों में फेमस था लेकिन भारत में यह नया था. ड्रीम11 ने शुरूआत में क्रिकेट पर ध्यान किया, क्योंकि भारत में क्रिकेट का बहुत बड़ा बाजार था. कंपनी ने एक क्रिकेट फेंटेसी गेम तैयार किया, जिसमें यूज़र्स को क्रिकेट मैचों में अपनी वर्चुअल टीम बनानी होती थी. इस टीम को खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक मिलते थे, जो सबसे ज्यादा अंक जुटाता वही जीतता. शुरूआत में ड्रीम11 को ग्राहकों को आकर्षित करने में काफी मुश्किलें आईं. क्योंकि भारत में लोग तब तक फेंटेसी स्पोर्ट्स के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे. ड्रीम11 को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाई. इसमें क्रिकेट फैंस के बीच बढ़ता उत्साह और स्मार्ट प्रचार अभियान शामिल था. उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म को टीवी विज्ञापनों और खिलाड़ियों के प्रमोशन के माध्यम से लोकप्रिय बनाया. उनका पहला बड़ा निवेश साल 2013 में आया, जब उन्हें Accel Partners और SAIF Partners से निवेश मिला. इस निवेश के बाद ड्रीम11 ने अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के लिए यूज़र फ्रेंडली फीचर्स को जोड़ा. ड्रीम11 के लिए एक बड़ा मोड़ साल 2016 में आया, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल (IPL) ने उनके साथ साझेदारी की. ड्रीम11 को आईपीएल के आधिकारिक फेंटेसी पार्टनर के रूप में मान्यता मिल गई. इस साझेदारी ने ड्रीम11 को क्रिकेट फैंस के बीच एक नया पहचान दिलाई, क्योंकि आईपीएल जैसा बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट देशभर में हजारों लोगों का ध्यान आकर्षित करता था. इस साझेदारी के बाद ड्रीम11 ने अपने प्लेटफॉर्म को और भी ज्यादा यूज़र्स तक पहुंचाना शुरू किया. आईपीएल की लोकप्रियता ने ड्रीम11 को एक बड़े दर्शक वर्ग से जोड़ा और उसके बाद ड्रीम11 की सफलता को कोई रोक नहीं सका.
Loving Newspoint? Download the app now