नई दिल्ली: बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की ओर से नई टैरिफ नीति पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने के बाद शेयर मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली, हालांकि पूरे सप्ताह में मामूली गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ. सेंसेक्स 207.43 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 75.9 अंक या 0.33 प्रतिशत टूटा. 5 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी इस दौरान देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाले टॉप 10 कंपनियों में से 5 के मार्केट कैपिटल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह उछाल 10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी की वजह से छोटा सप्ताह होने के बावजूद आई है. पिछले हफ्ते इन पांच कंपनियों ने अपने बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 84,559.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसमें सबसे ज्यादा मुनाफा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ है. हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे ज्यादा मुनाफा पिछले हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 28,700.26 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद इसकी कुल वैल्यू 5,56,054.27 करोड़ रुपये हो गई. इसके बाद, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने भी 19,757.27 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसके बाद इसका मार्केट कैप बढ़कर 16,50,002.23 करोड़ रुपये हो गया. इसी के साथ ही यह देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है. इन कंपनियों को भी फायदा इसके अलावा, एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC की वैल्यूएशन में 15,329.79 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 5,27,845.57 करोड़ हो गई, जबकि बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप में 12,760.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद यह 5,53,348.28 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी 8,011.46 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया है, जिसके बाद यह बढ़कर 10,02,030.97 करोड़ हो गया. इनके मार्केट कैप गिरे हालांकि, इस दौरान कुछ दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैपिटल में गिरावट भी दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यू 24,295.46 करोड़ कमहोकर 11,69,474.43 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 17,319.11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और यह 5,85,859.34 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक के वैल्यूएशन में 12,271.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और यह 6,72,960.97 करोड़ रह गया है, जबकि ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 8,913.09 करोड़ रुपये घटकर 9,34,351.86 करोड़ हो गया. वहीं, HDFC Bank ने 7,958.31 करोड़ नुकसान झेला और अब इसका मार्केट कैप 13,82,450.37 करोड़ रुपये है.
You may also like
L2 Empuraan और Good Bad Ugly की बॉक्स ऑफिस सफलता की तुलना
नोएडा में वायरल हो रहे 'SORRY BUBU' पोस्टर की रहस्य गहराई
छत्तीसगढ़ में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Elphinstone Bridge: एलफिंस्टन ब्रिज बंद होने से पहले 'अन्य' तैयारियों में जुटी मुंबई ट्रैफिक पुलिस
क्यों रात में कुत्ते रोते हैं? जानें इसके पीछे के कारण