Next Story
Newszop

नर्वस मार्केट सेंटीमेंट के बीच CSB Bank के शेयर में 5% की तेजी; स्ट्रांग Q4 बिजनेस अपडेट बाद बढ़ी खरीदारी

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. जिसके चलते आज बाजार ने तेजी के साथ ओपनिंग दी है विशेषकर निफ़्टी 50 इंडेक्स 27 अंक की बढ़त के साथ 23192 के लेवल पर खुला है. हालांकि, फिर भी बाजार अभी भी ट्रंप की आने वाली टैरिफ नीतियों की वजह से नर्वस बना हुआ है. CSB Bank शेयर में तेजीइस नर्वस ट्रेडिंग माहौल के बीच में सीएसबी बैंक के शेयर सुबह के इंट्राडे सत्र में 5 फ़ीसदी की दमदार तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आए हैं. जिसकी वजह से शेयर ने आज 317 रुपए के ऊंचे भाव पर पहुंच गया है हालांकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ हल्की प्रॉफिट बुकिंग हुई है जिससे सुबह के 10:38 बजे पर शेयर 2 फ़ीसदी की तेजी के साथ 310 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. CSB Bank शेयर में क्यों आई तेजी?सीएसबी बैंक के शेयर में आज आई इस 5 फ़ीसदी की तेजी का बड़ा कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट के मजबूत बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है. जिसमें बैंक का डिपाजिट और एडवांस्ड ग्रोथ में मजबूती दर्ज हुई है.सीएसबी बैंक ने अपने बिजनेस अपडेट में जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट अर्थात कासा 10.31 फीसदी बढ़कर के 8918 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले 8085 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ था जबकि टर्म डिपॉजिट सालाना आधार पर 29.16 फ़ीसदी से बढ़कर के 27943 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ है.अपने बिजनेस अपडेट में सीएसबी बैंक आगे बताता है कि उनका ग्रॉस एडवांस ग्रोथ सालाना आधार पर 29.59 फ़ीसदी से बढ़कर के 31843 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो कि 1 साल पहले के मार्च तिमाही में 24572 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है. CSB Bank शेयर परफॉर्मेंसपिछले 6 महीने में जब ओवरऑल शेयर मार्केट में एक बड़ा करेक्शन देखा जा रहा था तब उस दौरान सीएसबी बैंक का शेयर मात्र 1 फ़ीसदी की गिरावट रिपोर्ट किया है वहीं पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 3 फ़ीसदी की गिरावट रिपोर्ट हुई है जबकि पिछले 1 महीने में 9 फीसदी रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 4 फीसदी रिटर्न दिया है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now